सहरसा . मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा गांव निवासी ललितेश झा के पुत्र अमित कुमार ने सदर थाना क्षेत्र स्थित किराए के मकान में चोरी हो जाने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वे वर्तमान में गौतम नगर वार्ड नंबर 15 राजकमल पथ स्थित स्व एनएनझा के मकान में किराए पर रहते हैं. बीते 4 मई से उनकी पत्नी और बच्चे गांव में आयोजित रुद्र महायज्ञ में शामिल थे. वहीं बीते रविवार को वह भी घर का ताला बंद कर गांव पहुंचे थे. उसके बाद मंगलवार को पत्नी व बच्चों के साथ वापस सहरसा आये. जहां सहरसा पहुंचते ही रास्ते में बस से उतरकर अपने एक सहयाेगी के साथ उसकी बाइक से स्कूल चला गया. वहीं पत्नी बच्चों के साथ जब गौतम नगर स्थित किराए के घर पर पहुंची तो देखा कि मेन गेट के ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. घर में सामान अस्त व्यस्त है. गोदरेज और उसका लॉकर भी टूटा हुआ है. जांच करने पर पता चला कि गोदरेज के लॉकर में रखा सोने का एक शितफुल, सोने की एक चेन, सोने का एक नथिया, सोने की एक अंगूठी, सोने की एक जोड़ी कान की बाली, सोने की एक जोड़ी कान का झुमका, सोने का चार पीस कंगन, चांदी की दो जोड़ी पायल, चांदी की कई जोड़ी बिछिया, बच्चों का चांदी का मठिया, बच्चों का कुछ जोड़ा पायल सहित एलआईसी की ईएमआई और लोन के ब्याज के लिए रखा 50 हजार नकद रुपया गायब है. वहीं घर के अंदर चोर ने चोरी में इस्तेमाल के लिए लाये लोहे काकी एक रॉड, एक पेचकस, एक सलाईरिंच, एक टेस्टर एवं खून से सना हुआ एक छोटा रुमाल वहीं छोड़ दिया था. जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. …………………………………………………………………………. खराब बस के पीछे से दो बोरे में 57 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद सहरसा सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बस स्टैंड में खड़ी एक खराब बस के पीछे से छापेमारी कर दो बोरे में रखा कुल 57 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सदर थाना में पदस्थापित पुअनि बजरंगी कुमार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि बस स्टैंड के पीछे निजी अस्पताल के सामने पीपल पेड़ के निकट एक खराब बस खड़ी है. जिसकी आड़ में दो प्लास्टिक के बोरे में देसी शराब रखकर उसकी खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना के बाद गश्ती टीम द्वारा छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान शराब तस्कर पुलिस को देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे. हालांकि मौके से दो बोरे से देसी शराब बरामद किया गया. जिसमें एक बोरे से तीन-तीन लीटर के 15 पारदर्शी पन्नी से करीब 45 लीटर तो दूसरे बोरे से 6 बोतल में लगभग 12 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. इस प्रकार दोनों बोरे से कुल 57 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया. पुलिस ने बरामद देसी चुलाई शराब को जब्त कर थाना लायी. जहां सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

