13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्ध, विधवा व निशक्तों को मिले ढाई हजार प्रतिमाह पेंशन : मधु आनंद

वृद्ध, विधवा व निशक्तों को मिले ढाई हजार प्रतिमाह पेंशन : मधु आनंद

पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान सत्तरकटैया . गरीब, भूमिहीन व निसहाय वृद्ध, विधवा व निशक्त पेंशन लाभार्थियों को ढाई हजार प्रतिमाह पेंशन देने की मांग को लेकर पंचगछिया पंचायत में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता व पंचगछिया पंचायत के मुखिया रौशन सिंह की पत्नी सामाजिक कार्यकर्त्ता मधु आनंद के नेतृत्व में पंचायत के विभिन्न वार्ड व टोले में बैठक कर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. पिछले सप्ताह से शुरू किये गये इस अभियान में पांच सौ से अधिक लोगों का हस्ताक्षर कराया गया है. सामाजिक कार्यकर्त्ता पूर्व प्रमुख की पुत्रवधु व मुखिया की धर्मपत्नी मधु आनंद ने बताया कि दो-चार सौ की राशि से गरीब लोगों का कैसे भरण पोषण होगा. उम्र बढ़ने से तरह तरह की बीमारी ग्रसित कर लेता है. जिसके लिए दवाई व पौष्टिक भोजन की आवश्यकता होती है. परिवार के लोग भी ठीक से देखभाल नहीं करते हैं और खुद कमाने के लायक भी नहीं रहते हैं. ऐसी स्थिति में पैसा ही सहारा बनता है. उन्होंने कहा की सभी पेंशन भोगियों को कम से कम ढाई हजार प्रतिमाह पेंशन मिलनी चाहिए. इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. हजारों पेंशन लाभुकों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा तथा पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन भी किया जायेगा. इस अभियान में पैक्स अध्यक्ष संजीव सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों का समर्थन मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel