प्रभात खबर इंपैक्ट पतरघट में भूत बंगला साबित हो रहा है पंचायत सरकार भवन पर लिया संज्ञान पतरघट. 24 नवंबर को प्रभात खबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित, पतरघट में भूत बंगला साबित हो रहा है पंचायत सरकार भवन पर प्रमंडलीय आयुक्त की नजर पड़ी. जिसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए 05 दिसंबर को 11.30 बजे प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करनें का समय निर्धारित कर दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव ने बीते शनिवार को बीडीओ इंद्रदेव कुमार निराला को पत्र लिखकर कहा कि प्रकाशित खबर पर तथ्यात्मक प्रतिवेदन तथा प्रखंड का निरीक्षण प्रतिवेदन अपने मंतव्य सहित तीन दिसंबर तक अचूक रूप से आयुक्त के अवलोकनार्थ उपलब्ध करवायें. प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किए जाने की तिथि निर्धारित होते ही प्रखंड कार्यालय में हलचल तेज हो गयी है. सभी कर्मी लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन कर संचिकाओं को सुव्यवस्थित करनें में जुट गये हैं. ताकि आयुक्त के निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि का मामला सामने नहीं आये. इसको लेकर सभी कर्मीं पूरी मुस्तैदी से जुट जाने के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय की साफ-सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है. प्रकाशित खबर में पंचायत सरकार भवन से कार्यपालक सहायक के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण आमजनों को हो रही परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित कर जनसमस्याओं से जुड़े मुद्दों को उठाया गया था. जिस पर प्रमंडलीय आयुक्त संज्ञान लेते स्वयं प्रखंड कार्यालय पतरघट पहुंचकर उक्त मामलें की जांच कर सभी संचिकाओं का गहन अवलोकन करेंगे. आयुक्त के दौरे को लेकर प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

