सहरसा. पिछले छह दिनों से धूप नहीं खिलने से मौसम के तेवर सख्त हैं. ठंड से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अगले चार दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहने वाला है. इस दौरान सर्द हवाएं कड़क ठंड का अहसास करायेगी. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बीच सुबह शाम कोहरा रहेगा एवं दिन में पछुआ हवा के कारण ठंड में कमी नहीं होगी. अगवानपुर मौसम विज्ञान केंद्र से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिन तापमान में गिरावट हो सकती है. इस बीच मौसम का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. जिला अभी कोहरा एवं ठंड की आगोश में हैं, जबकि मौसम के और बिगड़ने के आसार बने हैं. बुधवार को भी सुबह कोहरा एवं गलन वाली ठंड रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों के लिए जारी मध्यम अवधि के पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से 17.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सुबह के समय सापेक्षिक आर्द्रता 95 प्रतिशत के बीच एवं अपराह्न सापेक्षिक आर्द्रता 45 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है. सतही हवा की गति पांच किमी प्रति घंटा से उत्तरी दिशा में चलने की संभावना है. आने वाले दिनों में स्पष्ट आसमान रहेगा. आने वाले दिनों में ठंडा का दिन व कोहरा रहने की संभावना है.
किसानों को सता रहा फसल क्षति का खौफ
जिले में लगातार बढ़ती ठंड ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि अभी फसलों पर बहुत असर नहीं हुआ है, लेकिन इसकी संभावना बनी हुई है. किसानों के अनुसार कोहरे का कहर लगातार बरपते रहने से फसलों के नुकसान की आशंका बढ़ गयी है. खासकर आलू, सरसों, दलहन एवं सब्जी की फसल में नुकसान को लेकर किसान ज्यादा चिंतित हैं. वैसे कृषि वैज्ञानियों का कहना है कि अभी खेतों में ठंड या इससे होने वाले रोगों के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. लेकिन समय रहते बचाव का उपाय करना भी जरूरी है. कृषि वैज्ञानियों का मानना है कि मौसम का तापमान कम होने पर नुकसान की संभावना अधिक बढ़ जाती है. वैसे कृषि विभाग इस मामले में पहले से सजग है.आगामी दिनों के तापमान की संभावना
तारीख अधिकतम न्यूनतम
24 दिसंबर 13.1 16.523 दिसंबर 9.5 16.5 22 दिसंबर 11.1 16.521 दिसंबर 12.5 16.320 दिसंबर 13.1 20.319 दिसंबर 12.3 15.718 दिसंबर 10.1 24.317 दिसंबर 11.1 25.1डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

