भारतीय सेना के सम्मान में नगर पंचायत मुख्य बाजार में निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा सोनवर्षाराज .ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में नगर पंचायत मुख्य बाजार में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस यात्रा का शुभारंभ श्रीकृष्ण गौशाला मंदिर के प्रांगण से किया गया. जो मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर प्रागंण पहुंच संपन्न हुआ. इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने वंदे मातरम्, भारत माता की जय जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया. तिरंगा यात्रा में शामिल भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष वीर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि यह ऑपरेशन देश की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और हर भारतीय को भारतीय सेना पर गर्व होना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य केवल विजय का उत्सव मनाना ही नहीं, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना भी है. तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद मनीष कुमार, अमिर राम, अभिषेक कुमार उर्फ विक्की, राकेश भगत, अमित कुमार सिंह, तपेश चौधरी, आनंद वर्मा, विकास विश्वास, विद्यासागर, नवीन केडिया, गोविंद कुमार, सुभाष सिंह, अभिनव झा, अंशु कुमार, राजा जी, बाबुल कुमार, प्रिंस कुमार सहित सैकड़ों युवा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है