महिषी. गुप्त सूचना के आलोक में क्षेत्र के महिसरहो पंचायत के तेघड़ा गांव की गयी छापेमारी में उमेश सादा का पुत्र विकेश सादा के घर के पीछे झाड़ी में दस लीटर देसी शराब बरामद हुआ. तस्कर पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि गृह स्वामी के विरुद्ध उत्पाद व मद्यनिषेध अधिनियम में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
निजी जमीन पर जबरन कब्जा कर सडक बनाने का प्रयास
सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के बरैठ पंचायत अंतर्गत अमृता गांव निवासी सोची साह की जमीन पर जबरन कब्जा कर सडक बनाने का प्रयास करने का एक मामला सामने आया है.अपनी बासडीह की जमीन बचाने के लिए पीडित परिवार का मुखिया अधिकारी से पदाधिकारी की चौखट खटखटा कर थक गया है. मिली जानकारी के अनुसार पीडित अमृता गांव निवासी भूस्वामी सोची साह का मौजा बरैठ में 5 डिसमिल जमीन पर जबरन कब्जा कर गांव के ही पोस्टमास्टर शिवेन्द्र मिस्त्री उर्फ बबुआ, दिलीप मिस्त्री, इंद्रभूषण मिस्त्री के द्वारा जबरन गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाती है तथा उक्त जमीन पर सडक निर्माण कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा है. विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. जिस वजह से पूरा परिवार डरा सहमा है. इस बाबत आरओ मो. बादशाह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

