सफेद बाल व रंगीन ड्रेस में सुपर लीग मैच का हुआ आयोजन सहरसा . बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बेगूसराय में आयोजित किए जाने वाले बीसीए मेंस सीनियर वन डे ट्राफी एवं बीसीए मेंस अंडर 23 वन डे ट्रॉफी के लिए जिला क्रिकेट टीम का गठन किया गया. इसको लेकर जिला क्रिकेट संघ द्वारा मंगलवार को पटेल मैदान में सफेद बाल व रंगीन ड्रेस में सुपर लीग मैच का आयोजन किया गया. मैच टीम ब्लू एवं टीम रेड के बीच खेला गया. जिसमें टीम रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते 40 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर अनिकेत के 114 रन 95 बॉल, सत्यम के 41 रन 70 बॉल, साकिब के 44 रन 24 बॉल, अंशु सिंह के 34 रन 21 बाॅल की सहायता से 324 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम ब्लू ने 21.4 ओवर में सभी विकेट खोकर प्रणव के 48 रन 36 बॉल, लव के 43 रन 51 बॉल, अंकित के 16 रन सात बॉल की सहायता से 148 रन ही बना सकी. टीम रेड ने टीम ब्लू को 176 रनों से पराजित किया. टीम रेड की ओर से अनंत ने पांच ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट, प्रिंस ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट, सचिन, साहिल एवं राहुल ने एक एक विकेट प्राप्त किया. जबकि टीम ब्लू की ओर से अंकित ने सात ओवर में 42 रन देकर चार विकेट, राहुल एवं अमित ने दो, दो विकेट प्राप्त किया. मैच के निर्णायक मनोहर कुमार एवं उमंग कुमार थे. मैच में जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, उपाध्यक्ष तपन कुमार डे, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव गुलनियाज रब्बानी, कोषाध्यक्ष असफहान खान, जिला क्रिकेट संघ पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, पूर्व उपाध्यक्ष मसूद आलम, पूर्व सचिव बादल कुमार, नसीम आलम सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 14- शॉट लगाते खिलाड़ी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है