8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन सुपरवाइजर, पांच कोच अटेंडेंट समेत आठ गिरफ्तार

ऑपरेशन सतर्क के तहत सहरसा आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई

बेंगलुरु-सहरसा सुपरफास्ट ट्रेन से 181 बोतल शराब बरामद

सहरसा. नये साल में बिक्री के लिए बेंगलुरु-सहरसा सुपरफास्ट ट्रेन से लायी जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब सहरसा आरपीएफ ने बरामद की है. ऑपरेशन सतर्क के तहत सहरसा रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सहरसा आरपीएफ व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने 181 बोतल के साथ कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ के मुताबिक कुल 81.795 लीटर मात्रा में शराब बरामद की गयी है.

मामला बुधवार का है, जब 22352 बेंगलुरु-सहरसा सुपरफास्ट ट्रेन सहरसा जंक्शन पहुंची थी. मुखबिर की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की. आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक धनंजय कुमार के नेतृत्व में एसआई सुजीत कुमार मिश्र, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, निखिल कुमार एवं रणवीर कुमार तथा उत्पाद विभाग सहरसा के निरीक्षक संजीत कुमार की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. सहरसा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर जैसे ही बेंगलुरु-सहरसा सुपरफास्ट ट्रेन पहुंची, टीम ने मिलकर गहन जांच अभियान चलाया. ट्रेन के आगमन के बाद विभिन्न सभी एसी कोचों की तलाशी ली गयी. इसमें एक ट्रेन सुपरवाइजर, पांच कोच अटेंडेंट और दो हेल्पर के पास से अवैध रूप से रखी शराब की खेप पकड़ी गयी.

फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड एसी कोच से मिली शराब

जांच के दौरान कोच संख्या एसी फर्स्ट क्लास, बी 2, ए 2, बी 3, बी 1 सहित अन्य सभी एसी कोचों से व्हिस्की, रम, वोडका, ब्रांडी सहित विभिन्न ब्रांड की कुल 181 बोतल शराब बरामद की गयी. जब्त शराब की कुल मात्रा 81.795 लीटर आंकी गयी है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार 488 रुपये बतायी जा रही है. इस कार्रवाई में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक ट्रेन सुपरवाइजर व अधिकांश कोच अटेंडेंट हैं, जबकि कुछ उनके सहयोगी बाहरी व्यक्ति भी शामिल हैं. सभी आरोपी बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून का उल्लंघन करते पाये गये. मौके पर ही उत्पाद विभाग द्वारा विधिवत जब्ती सूची तैयार कर शराब को जब्त किया गया. इसके बाद सभी गिरफ्तार आरोपियों और जब्त शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग अपने साथ ले गयी. आरपीएफ और उत्पाद विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे.

बताया जा रहा है कि शराब बरामदगी में जो दो हेल्पर पकड़े गये हैं. वही शराब की तस्करी करते हैं. मानसी से ट्रेन खुलने के बाद दोनों हेल्पर ट्रेन में चढ़ा था. जबकि कोच संख्या बी 2 के कोच अटेंडेंट 23 वर्षीय गुड्डू कुमार, कोरलाही, वार्ड 39, सहरसा के पास से झोला में विदेशी शराब बरामद किया गया. कोच संख्या ए 2 के कोच अटेंडेंट 19 वर्षीय राकेश कुमार, कायस्थ टोला, वार्ड 28, सहरसा के पास हैंड बैग में शराब बरामद हुआ. कोच संख्या बी 3 के कोच अटेंडेंट 18 वर्षीय गुलशन कुमार, कोरलाही, वार्ड 44, सहरसा के पास से पिट्ठू बैग में शराब मिला. बेड रोल सुपरवाइजर 27 वर्षीय सत्य नारायण कुमार, मुरलीपुर नवास, वार्ड 09, सहरसा के पिट्ठू बैग में शराब मिला. कोच संख्या बी 1 के कोच अटेंडेंट 21 वर्षीय दीपक कुमार, परसौनी, वार्ड 01, सुपौल के पास से पिट्ठू बैग से विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई. फर्स्ट क्लास कोच के कोच अटेंडेंट 19 वर्षीय गोलू कुमार, बनगांव, वार्ड 17, सहरसा के पास से पिट्ठू बैग से, कोच संख्या बी 1 में 18 वर्षीय करण कुमार, कोरलाही, वार्ड 44, जिला सहरसा के पिट्ठू बैग से एवं कोच संख्या बी 3 में 18 वर्षीय दिलखुश कुमार, परसाहा, वार्ड 03, महिषी, सहरसा के पास से ब्लू रंग के पिट्ठू बैग से विदेशी शराब बरामद किया गया.

ऑपरेशन सतर्क के तहत चलाया जा रहा अभियान

रिपोर्ट की मानें, तो नये साल में भारी मात्रा में विदेशी शराब आने की आशंका है. ज्यादातर शराब तस्कर ट्रेन को ही निशाना बना रहे हैं. ऐसे में रेल मंडल के निर्देश पर सहरसा आरपीएफ ऐसे मामले निपटाने के लिए पूरी तरह से टीम बनाकर तैयार है. इस अभियान का नाम ऑपरेशन सतर्क दिया गया है.

मध्य प्रदेश ब्रांड की है शराब

विभागीय अधिकारियों की मानें तो सभी बरामद शराब की बोतल मध्य प्रदेश ब्रांड की है. बेंगलुरु-सहरसा सुपरफास्ट मध्य प्रदेश होकर गुजरती है. मालूम हो कि नये साल को लेकर लंबी दूरी की ट्रेन से शराब आने की संभावना बन गयी है. ऐसे में हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस, बेंगलुरु-सहरसा सुपरफास्ट, बांद्रा-सहरसा सुपरफास्ट, नयी दिल्ली-सहरसा-ललित ग्राम वैशाली एक्सप्रेस, अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस, अहमदाबाद-सहरसा एक्सप्रेस, पूणे-सुपौल एक्सप्रेस आदि लंबी दूरी की ट्रेनों में आरपीएफ और रेल प्रशासन की कड़ी नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel