21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑक्सीजन प्लांट तुरंत करें चालू, नहीं तो आंदोलन : सोहन झा

ऑक्सीजन प्लांट तुरंत करें चालू, नहीं तो आंदोलन : सोहन झा

शुरू होते ही बंद हो गया था ऑक्सीजन प्लांट , साजिश के तहत बंद करा देने का लगाया आरोप सहरसा . कोसी युवा मोर्चा के संस्थापक सोहन झा व संगठन के सक्रिय साथी कौशल क्रांतिकारी ने मंगलवार को सदर अस्पताल में लंबे समय से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को फिर से चालू कराने की मांग को लेकर सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा. सोहन झा ने कहा कि लाखों की लागत से बना यह प्लांट मरीजों के जीवन रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसके बंद रहने से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था काफ़ी प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि 2021 में वैश्विक महामारी कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की हो रही मृत्यु को देखते इस ऑक्सीज़न प्लांट को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया था. जिससे ऑक्सीजन की खरीदारी बाहर से महंगे दर पर नहीं करनी पडे एवं दुबारा कभी भी ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी मरीज को जान नहीं गवानी पड़े. लेकिन यह प्लांट कुछ महीने ही चला एवं इसे साजिश के तहत बंद करा दिया गया. सिविल सर्जन सहरसा ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का चालू होना अत्यंत जरूरी है. इसके बिना बेहतर स्वास्थ्य सेवा की कल्पना भी मुश्किल है. अस्पताल प्रशासन इसे जल्द चालू कराने के प्रयास में है. सोहन झा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के स्वास्थ्य से समझौता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा. प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो आने वाले दिनों में बड़े स्तर का आंदोलन खड़ा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel