11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसमस्याओं से अवगत हुए एसपी, कार्रवाई का दिया भरोसा

बाजार में अतिक्रमण व अवैध कब्जे की शिकायत पर किया निरीक्षण

पतरघट. एसपी हिंमाशु गुरुवार को पतरघट थाना क्षेत्र स्थित प्रखंड सभागार में आमजनों की जन समस्याओं से अवगत हुए. जनसंवाद कार्यक्रम में आम लोगों की विभिन्न समस्याओं तथा विचारों से अवगत होते एसपी ने समस्याओं के त्वरित गति से निष्पादन के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसपी को मौजूद लोगों ने मुख्य सड़क मार्ग सहित चौक चौराहे पर दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिये जाने से यातायात व्यवस्था में हो रही असुविधा से अवगत कराया. गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित भागवतपुर ग्रामीण हाट, पस्तपार बाजार सहित तारा मध्य विद्यालय पस्तपार के समीप दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से किये गये सरकारी जमीन के अतिक्रमण के साथ-साथ मध्य विद्यालय धबौली, विशनपुर हटिया चौक, कहरा मोड़ चौक सहित कई गांवों के चौक चौराहों के इर्द-गिर्द सूखा नशा में संलिप्त युवा वर्ग के दिन रात मंडराने पर सख्त रूप से अंकुश लगाने की मांग की. इसके साथ ही अवैध शराब तस्करों व नशेड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. लोगों ने सरकारी स्कूल, ग्रामीण हाट या सरकारी सार्वजनिक स्थान पर जमीन अतिक्रमण कर दुकान लगाते असामाजिक तत्वों के अड्डाबाजी पर भी कड़ाई से अंकुश लगाने की मांग की. एसपी ने लोगों की बातों को गंभीरता से लेते मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ताकि लोगों का पुलिस कार्रवाई के प्रति भरोसा तथा विश्वास बना रहे. एसपी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सूदखोरी का अवैध धंधा करने के खिलाफ शिकायत मिलने पर संलिप्त लोगों को अपने स्तर से चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. चौक चौराहे व मुख्य मार्ग स्थित अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित किया.

पतरघट चौक पर पहुंच कर जाम की स्थिति का लिया जायजा

जनसंवाद में उपस्थित लोगों ने थानाध्यक्ष शशि कुमार के कार्यकाल में बदमाशों तथा शराब माफियाओं के खिलाफ पूर्ण रूप से कड़ी कार्रवाई किये जाने के लिए उन्हें साधुवाद भी दिया. बाद में एसपी ने थाना परिसर पहुंच कर थाना की साफ सफाई, मालखाना सहित थाना सिरिस्ता का गहन निरीक्षण कर थाना अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं मौजूद चौकीदार से संबंधित हल्का की जानकारी लेते हर क्रिया कलाप की जानकारी थानाध्यक्ष को दिये जाने का निर्देश दिया. उसके बाद एसपी हिंमाशु के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों द्वारा मधेपुरा-अतलखा मुख्य सड़क मार्ग स्थित पतरघट चौक पर पहुंच कर जाम की स्थिति से अवगत होते अतिक्रमण मुक्त की दिशा में सख्त तथा कड़ी कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिलाया.

जनसंवाद कार्यक्रम में थे शामिल

जनसंवाद कार्यक्रम में एसडीपीओ आलोक कुमार, ओएसडी राजीव कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर श्रीराम सिंह, थाना अध्यक्ष शशि कुमार सहित मुखिया रमेशचंद्र राणा, रंजन यादव, गंगा राम, पूर्व प्रमुख शंभु राय, कुंवर रंजीत सिंह, अवनीश कुमार उर्फ बौआ सिंह,अशोक कुमार सिंह, सत्यनारायण यादव, सुमेश्वर यादव, विजयभूषण गुप्ता, नीलम देवी, मिथिलेश सिंह, वीरेंद्र यादव, विजय कुमार साह, माधव सिंह, सरपंच विशुनदेव यादव, रामनाथ मंडल, दीपक कुमार, प्रवीण कुमार सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel