19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब सेवन कर हो-हल्ला मचाने वाले छह गिरफ्तार

शराब सेवन कर हो-हल्ला मचाने वाले छह गिरफ्तार

नशे में धुत होकर पुलिस लाइन के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर रहे थे गाली गलौज सहरसा. सदर थाना पुलिस ने बुधवार की रात दो अलग-अलग जगहों पर शराब सेवन कर हो हल्ला मचाने को लेकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक मामले में चार लोगों को मारुति सुजुकी के ब्रेजा कार सहित कुछ मात्रा में सेवन के लिए रखे शराब को भी बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपित पुलिस लाइन के फायरिंग रेंज स्थित बने एक मकान में शराब का सेवन कर रहे थे. उसके बाद नशे में धुत होकर सभी उक्त चार चक्का वाहन लेकर पुलिस लाइन के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गये. जिसके बाद वहां निगरानी में तैनात पुलिस बल द्वारा उक्त सभी लोगों को रोकने का प्रयास किया गया. बावजूद सभी पुलिस लाइन के अंदर घुस गये और हो हल्ला करते गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जिसके बाद मामले की सूचना लाइन डीएसपी को दी गयी. जहां लाइन डीएसपी ने मामले की सूचना सदर थाना को दी. जिसके बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर नशे की हालत में चारों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की. जहां पूछताछ के क्रम में चारों के नशे में होने का अहसास हुआ. उसके बाद सदर थाना पुलिस ने चारों का ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट कराया गया. जिसमें सभी के नशे में होने की पुष्टि हुई. वहीं पकड़े गये चारों आरोपी में नवहट्टा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी संतोष ठाकुर का पुत्र मोहन ठाकुर, सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर वार्ड नंबर पुराना 11 निवासी मनोज ठाकुर का पुत्र आलोक कुमार, नवहट्टा थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोली वार्ड नंबर 1 निवासी भगवान झा का पुत्र सुमन झा, नवहट्टा थाना क्षेत्र के बराही गांव निवासी प्रेम झा का पुत्र आशीष कुमार झा को कुछ मात्रा में बचे शराब के साथ वाहन को जब्त कर सदर थाना ले आयी. जबकि दूसरे मामले में सदर थाना क्षेत्र के टीओपी 2 पुलिस ने शराब के नशे में घुत दो लोगों को पुलिस के साथ बदतमीजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिसमें उक्त दोनों व्यक्ति बटराहा ठाकुर चौक निवासी अनिरुद्ध रजक का पुत्र जितेंद्र कुमार, पीतांबर यादव का पुत्र संतोष कुमार बताया गया. वहीं सदर थाना की पुलिस ने गुरुवार को सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत भाजपा का जन जागरण पदयात्रा आज सहरसा . जिला भाजपा द्वारा आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी अपनाओ जन जागरण कार्यक्रम का शुक्रवार को आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के तहत आंबेडकर चौंक से वीर कुंवर सिंह चौक तक पदयात्रा की जायेगी. साथ ही पद यात्रा के बाद थाना चौक रैन बसेरा के सामने स्वदेशी अपनाओ हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel