ओबीसी स्कूल सत्तरकटैया में फाउंडेशन डे पर हुआ आकर्षक कार्यक्रम सहरसा. ओबीसी स्कूल सत्तरकटैया में रविवार को फाउंडेशन डे के अवसर पर आकर्षक व विविधतापूर्ण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी, विशिष्ट अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सहरसा, बीडीओ नवहट्टा, एसडीडब्लूओ, जीविका मैनेजर मौजूद रही. कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की छात्राओं द्वारा आयोजित साइंस एक्ज़िबिशन ने सभी अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया. इसमें फोटोसिंथेसिस, किडनी फिल्ट्रेशन, वाटर फिल्ट्रेशन, पॉल्यूशन कंट्रोल बाय चिमनी, वॉलकेनो इरप्शन सहित अन्य वैज्ञानिक मॉडलों का छात्रों ने अत्यंत सुंदर प्रदर्शन किया. सभी अतिथियों ने मॉडलों को गंभीरता से देखा एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया. डीडब्लूओ ने हाल ही में हुए वॉलकेनो इरप्शन पर बच्चों से सवाल पूछकर उनकी वैज्ञानिक समझ की सराहना की. साइंस एक्ज़िबिशन के बाद छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. इसके बाद सभी अतिथियों के सम्मान के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. फाउंडेशन डे के मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया. प्रमुख प्रदर्शन में द्रौपदी चीर हरण पर प्रभावशाली नाटक, फैस्टिवल ऑफ इंडिया पर समूह नृत्य, सकारात्मकता पर भाषण, जिसे प्रतिभा ने प्रस्तुत किया. वहीं हर मैदान फ़तेह हरियाणवी गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी. इन प्रस्तुतियों में चांदनी, मौसम प्रिया, निधि, सोहानी प्रिया, निहारिका, नंदनी, अनुपम सहित अन्य छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान डीडब्लूओ अश्विनी कुमार चौबे ने अपने प्रेरक संबोधन से बच्चों को लाभान्वित किया व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अवधेश कुमार ने छात्राओं की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने कला व संस्कृति विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं बच्चों को अवसरों का लाभ उठाने की सलाह दी. पूरा विद्यालय परिसर उत्साह, रचनात्मकता एवं सांस्कृतिक ऊर्जा से भरा रहा. अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

