13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ सूत्री मांगों के समर्थन में सफाई कर्मियों ने चौथे दिन समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

नौ सूत्री मांगों के समर्थन में सफाई कर्मियों ने चौथे दिन समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

डीएम को सौंपा मांगपत्र, सफाई कर्मियों की सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक किया गया है विचार, हड़ताल समाप्त करने का महापौर ने किया आग्रह सहरसा . नगर निगम के सभी दैनिक सफाई कर्मी, आउटसोर्स सफाई कर्मी, चालक, वार्ड सचिव सहित सभी कर्मियों ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल के चौथे दिन सोमवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन किया. स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष कपिल मल्लिक के नेतृत्व में शंकर चौक से प्रदर्शन निकाला गया. प्रदर्शन डीबी रोड, थाना चौक, वीर कुवंर सिंह चौक होते समाहरणालय पहुंची. जहां समाहरणालय मुख्य गेट पर घंटों प्रदर्शन के जिलाधिकारी के नाम नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिलाध्यक्ष कपिल मल्लिक ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी श्रेणी अकुशल 393 रूपया की जगह अतिकुशल श्रेणी 600 रुपया प्रतिदिन दिया जाये. उन्होंने कहा कि वार्ता में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौखिक में कहा कि वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मी जिसका संख्या 266 है उसे एजेंसी में नहीं दी गयी है. लिखित रूप में यह दिया कि नगर निगम द्वारा ही भुगतान होगा. बाकी की मांग 15 दिन के अंदर बोर्ड द्वारा स्वीकार किया जायेगा. इस आश्वासन पर उनलोगों ने पूर्व में हड़ताल समाप्त किया था. एक महीने बाद मौखिक रूप से अधिकारी से अपनी मांगों को लेकर मिलने गये तो मिलने से मना कर दिया. उधर वर्तमान एजेंसी अरबन जहानाबाद प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिना कारण के 45 सफाईकर्मी एवं एक वार्ड सचिव को हटा दिया गया व मानदेय में कटौती की गयी. कुछ को दो हजार, कुछ को चार से पांच हजार का भुगतान किया जाता है. बोलने पर सफाई कर्मी को हटा दिया जाता है. यह सभी समस्या लिखित रूप से पिछले दिनों कार्यालय को सौंपा गया. लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अनदेखा की गयी. जिससे 28 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य हुए. मांगों में नगर निगम आयुक्त से वर्षो से कार्यरत दैनिक सफाई कर्मियों को नियुक्त करने के लिए विभाग से पत्राचार करने, दैनिक सफाई कर्मी, आउटसोर्स सफाई कर्मी, चालक, वार्ड सचिव एवं सभी कर्मियों को कुशल का भुगतान किए जाने, सभी सफाई कर्मी चालक वार्ड सचिव को जीवन बीमा देने, आउटसोर्स कंपनियों को दैनिक सफाई कर्मियों को 2014 से अब तक का अंतर वेतन देने, आउटसोर्स द्वारा भुगतान में सफाई कर्मी द्वारा काटी गई ईपीएफ की राशि का उचित भुगतान किए जाने, आउटसोर्स द्वारा कार्यरत सभी कर्मियों को काम सुनिश्चित करने, बिना कारण हटाए गये कर्मियों को काम पर वापस लेने एवं आगे कर्मियों को हटाने पर रोक लगाने के साथ सफाई सामग्री झाड़ू, साबुन, नाला कीट उचित समय पर दिए जाने की मांग शामिल हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर आगे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. जिसके तहत मांगे पूरी होने तक सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. इस धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष कपिल मल्लिक, जिला सचिव अमर कुमार मल्लिक, अशोक मल्लिक, विनोद मल्लिक, दिलीप मल्लिक, सीताराम मल्लिक, जितेंद्र मल्लिक, भोला मल्लिक, रामचंद्र मल्लिक, धोनी मल्लिक, निर्मला देवी, सीता देवी, मुन्नी देवी, दुलारी देवी, रामकुमार वाल्मीकि, उपेंद्र मल्लिक, भारती देवी सहित अन्य मौजूद थे. वहीं नगर निगम महापौर बैन प्रिया ने कहा कि नगर आयुक्त के द्वारा सभी मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया गया है. जिसे संघ को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने सफाई कर्मियों से जनहित में हड़ताल को वापस लेने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel