कड़ाके की ठंड के बीच हल्की खिली धूप से लोगों को मिली राहत, अगले तीन दिनों तक ठंड बढ़ने की संभावना सहरसा . कड़ाके की ठंड के बीच शुक्रवार के दोपहर धूप खिलने से आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है. जबकि सुबह में घने कोहरे से जनजीवन परेशान रहा. लोग अलाव के सहारे ठंड को दूर करने का प्रयास करते रहे. जबकि गुरुवार को सहरसा 6.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ पूरे सूबे का सबसे ठंडा जिला रहा. हालांकि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पछुआ हवा का प्रकोप लोगों को राहत की सांस नहीं लेने दे रहा. शुक्रवार की सुबह धुंध छायी रही. सड़कों पर भी वाहनों की रफ्तार सुबह में धीमी रही. वहीं बाद में थोड़ी धूप खिली. जिससे आलू उत्पादक किसानों ने राहत की सांस ली. जबकि गेहूं की फसल को बढ़ते ठंड से काफी लाभ पहुंचा है. मक्का, चना, मसूर व सरसों की फसल को क्षति पहुंची है. वहींं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक घना कोहरा सहित ठंड बने रहने की संभावना जतायी है. इस दौरान पछुआ हवा बहने की बात कही है. पछुआ हवा ने बढ़ाई परेशानी लगातार कडाके की ठंड के बीच शुक्रवार को दोपहर कुछ घंटे ही धूप खिलने से आम लोगों को राहत मिली है. लेकिन पछुआ हवा के कारण ठंड में कमी नहीं हुई. गरीबों के हालात जस के तस बने हुए हैं. जबकि गुरुवार को सुबह से ही खिली धूप से आम जनजीवन ने राहत की सांस ली. लेकिन शुक्रवार को फिर से मौसम ने करवट लेते ठंड को बढाये रखा. लेकिन दोपहर बाद कुछ घंटे की धूप ने बड़ी राहत प्रदान की. वहीं पिछले 10 दिनों से लगातार हो रहे ठंड से आम जनजीवन ठहर सा गया है. जिसमें धूप खिलने से सुगबुगाहट होने लगी है. लोग घरों से निकलने लगे हैं. बाजारों में भी थोडी रौनक आ गयी है. लेकिन पछुआ हवा के बढने से ठंड में कमी नहीं हो पायी है. इस ठंड से खासकर बूढे व बच्चों को अधिक परेशानी हो रही हैं. अगवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ठंड होने से आलू, मक्का, चना, मसूर व सरसों की फसल को थोडी क्षति पहुंची है. जबकि गेहूं की फसल को इस ठंड से लाभ पहुंचा है. उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक ठंड बनी रहेगी. पछुआ हवा चार से पांच किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा. उन्होंने बताया कि न्यूनतम तापमान अगले तीन दिनों तक बना रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

