Bihar News: सहरसा में ईंट से कूचकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. सदर थाना क्षेत्र के कोसी कॉलोनी परिसर स्थित दूरदर्शन के पुराने जर्जर भवन में एक 26 वर्षीय युवक का शव मिला तो सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान उमेश पासवान के बेटे अश्विनी पासवान के रूप में हुई है जो बीए का छात्र था और कोसी चौक पर पान की दुकान चलाता था.
लापता था युवक, घास काट रही महिला ने देखी लाश
मृतक अश्विनी बीते गुरुवार की रात से ही घर से गायब था. जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शुक्रवार की दोपहर जब घास काटने एक महिला उक्त जर्जर भवन परिसर में गयी तो उसकी नजर एक कमरे की तरफ गयी. जहां उसे मृतक का पैर दिखाई दिया. वह महिला डरकर बाहर भागी और वहां से गुजर रहे लोगों को बताया कि अंदर किसी का पैर दिखाई दे रहा है. उसके बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब जर्जर भवन के अंदर जाकर देखा तो वहां शव पड़ा था.
ALSO READ: Video: बिहार के सासाराम में धू-धू कर जला जूतों लदा ट्रक, हाईटेंशन तार से सटने पर हुआ हादसा
पत्थर से कूच दिया गया था चेहरा
शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. लेकिन तत्काल चेहरे से शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. दरअसल, मृतक के चेहरे को ईंट से बुरी तरह कूचा गया था. हालांकि बाद में किसी तरह उसकी पहचान हो पायी. जिसके बाद मृतक के परिजन को घटना की सूचना दी गयी.


पुलिस जांच में जुटी
मृतक के परिजन सहित सैकड़ों स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गये. साथ ही परिजनों के द्वारा घटना की सूचना सदर थाना को दी गयी. सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ खुद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गये. वहीं घटना की सूचना पर मुख्यालय डीएसपी 1 केपी सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे.

डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंची
घटना की तहकीकात के लिए एफएसएल, डीआईयू, डॉग स्क्वॉड की टीम सहित सदर थाना कई पुलिस पदाधिकारी को भी घटना स्थल पर जांच के लिए बुलाया गया.

बोले डीएसपी…
मुख्यालय डीएसपी 1 केपी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ईंट से कूचकर युवक की निर्मम हत्या की गयी है. ईंट से कूचने और शरीर पर कई जगह चाकू से गोदने का निशान भी था. शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और की गयी होगी और फिर शव को सुनसान जगह में फेंक दिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मृतक के मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है. ताकि हत्या के पीछे की वजह और हत्यारों की पहचान की जा सके.