38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा ने मोतिहारी को 17 रनों से किया पराजित

सहरसा ने मोतिहारी को 17 रनों से किया पराजित

सहरसा बनाम मोतिहारी के बीच हुए इलेवन-11 क्रिकेट मैच में सहरसा बना विजेता

सहरसा. स्थानीय पटेल मैदान में बिहार इलेवन 11 क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सहरसा बनाम मोतिहारी के बीच एकदिवसीय मैच का आयोजन किया गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते सहरसा ने आठ विकेट के नुकसान पर 11 ओवर में 169 रन बनाये. निर्धारित रन का पीछा करते मोतिहारी की टीम 152 रन ही बना सकी. सहरसा की तरफ से बेहतर खेलते हुए शुभ शर्मा ने 38 रन बनाये. वहीं रौशन राज ने 24 व राज शुभम ने 20 रन की पारी खेली. मोतिहारी के तरफ से आदित्य राज ने 37, पीयूष पटेल ने 29 व रोहित कुमार ने 18 रन का योगदान दिया. अंपायरिंग प्रकाश रंजन सिंह ने की. मैच का संयोजन बिहार इलेवन 11 क्रिकेट एसोसिएशन के राज्य सचिव प्रमोद कुमार झा ने किया. मौके पर सहरसा नेटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद कुमार झा, सचिव राजकिशोर गुप्ता, सेस्टोबाल एसोसिएशन संयुक्त सचिव इं राजेश यादव, मनोरंजन कुमार सिंह, पवन किशोर, पप्पू कुमार, ब्रजेश कुमार, लाठी एसोसिएशन सचिव प्रणव प्रेम, शशि कुमार, जितेंद्र कुमार, नीतीश मिश्रा सहित अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

…………………………………………………………………………………………..

दिव्यांग राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार की टीम फाइनल में

आज होगा फाइनल मैच

सहरसा .कोसी क्षेत्रीय विधवा वृद्धा विकलांग समिति व बिहार दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. प्रतियोगिता के विजेता को कोसी कप प्रदान किया जायेगा. दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहायक निदेशक शैलेंद्र कुमार, अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद, भारत सरकार के न्यास परिषद सदस्य सह संस्थान महासचिव मोहन कुमार ने स्टेडियम में टॉस उछालकर किया. इस अवसर पर सहायक निदेशक ने बिहार एवं झारखंड दिव्यांग टीम क्रिकेट टीम के सदस्यों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया. वहीं अध्यक्ष विनय भूषण प्रसाद व महासचिव मोहन कुमार ने बिहार व झारखंड के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का स्वागत कर मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि कोसी की धरती पर दिव्यांगजनों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. वहीं सहायक निदेशक ने कहा कि दिव्यांगजनों के बीच निरंतर विविध कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. वहीं दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए विभिन्न खेल का आयोजन कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्द्धन किया जा रहा है. राज्य स्तरीय क्रिकेट में विजेता टीम को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त होगा. मौके पर झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इस दौरान झारखंड की टीम ने 16 ओवर में सभी विकेट खोकर कुल 99 रन बनाये. इसके जवाब में बिहार टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए छह विकेट खोकर इस मैच को 13 ओवर में ही जीत लिया. आयोजनकर्ता ने बताया कि सेमीफाइनल में बिहार की टीम विजेता रही. वहीं शुक्रवार को फाइनल मैच का आयोजन किया जायेगा. मौके पर बिहार टीम के कप्तान कुमार देव एवं झारखंड टीम के कप्तान अजहरुद्दीन के अलावा अंपायर शिवम शर्मा, संस्थान के सुनील ठाकुर, उमेश शर्मा, अवधेश राम, उपेंद्र शाह, टुन्नी कुमारी, पूनम कुमारी, प्रदीप कुमार, शिव शंकर झा सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें