दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न सोनवर्षाराज . नगर पंचायत स्थित सर हरिवल्लभ इंस्टिट्यूशन उच्च विद्यालय मैदान में युवा कबड्डी क्लब सोनवर्षाराज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सहरसा व मधेपुरा के बीच खेला गया. जिसमें सहरसा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता कप पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर का खिताब मधेपुरा के रूपेश कुमार जबकि सहरसा के रूपेश को बेस्ट डिफेंडर के खिताब से नवाजा गया. विजेता व उपविजेता टीम को समाजसेवी अजय कुमार सिंह, सत्यदेव सिंह, इंद्रदेव साह, पवन यादव व आमिर राम द्वारा संयुक्त रूप विजेता व उपविजेता कप प्रदान किया गया. दो दिवसीय प्रतियोगिता में मैच रेफरी के रूप में रौशन कुमार व गौरी कुमार जबकि स्कोरर के रूप में सौरभ और सतीश कुमार, कॉमेंटेटर के रूप में निशांत केतु व गौरी शंकर सिंह विक्की ने अपना भूमिका निभायी. जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल क्लब के सचिव सह शारीरिक शिक्षक दीपक राठौर, मुकेश थापा, बड़े कुमार, आयुष कुमार, मणि कुमार सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

