सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के संतनगर वार्ड नंबर 4 निवासी एवं बाइक से घर लौट रहे नाथो दास के पुत्र देवन कुमार दास की शनिवार की देर रात दुर्घटना हो गयी. जिनका सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की सुबह निधन हो गया. वे जिले के बलवाहाट थाना क्षेत्र में मध्याहन भोजन योजना के तहत खाना बनाने का काम करते थे. देर शाम काम खत्म कर वह बाइक से अपने भाई के साथ घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक को ठोकर मार दिया. जिससे वे घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. जिनका इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गया. उनके वार्ड के पूर्व वार्ड पार्षद अरुण कुमार निराला ने बताया कि देवन कुमार दास सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के बलवाहाट थाना क्षेत्र के बलुआ बाजार में मध्याहन भोजन योजना के तहत खाना बनाने का काम करते थे. जहां से देर शाम वे बाइक से वापस घर आ रहे थे. अचानक बलवाहाट थाना क्षेत्र में उनका सड़क पर किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना हो गया. जिसके बाद वे सड़क पर ही घायल अवस्था में तड़प रहे थे. लेकिन उक्त सड़क से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने डायल 112 को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची. फिर घायल देवन को पहले इलाज के लिए बरियाही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल सहरसा लाया गया. जहां देर रात इलाज के बाद रविवार की सुबह उनका निधन हो गया. पूर्व वार्ड पार्षद ने बताया कि रात में उसे किसी तरह का कोई इलाज मिला या नहीं इसकी जानकारी नहीं है. किस वाहन ने उनके बाइक को ठोकर लगी थी यह भी कोई नहीं जानता है. परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में बाइक सवार की दुर्घटना में मौत हो जाने की सूचना मिली थी. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है एवं जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है