सहरसा . एमएलटी कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षकों व कर्मचारियों ने नवंबर माह का पेंशन भुगतान अभी तक नहीं होने पर गहरा क्षोभ व आक्रोश व्यक्त करते हुए अविलंब भुगतान की मांग दोहराई है. एमएलटी कॉलेज के सेवानिवृत शिक्षक प्रो नृपेन्द्र नारायण सिंह, डॉ एसके झा, प्रो डीएन सिंह, डॉ डीएन झा, प्रो जेपी सिंह, डॉ अमोल झा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि अन्य कॉलेजों के शिक्षक व कर्मियों का पेंशन का भुगतान हो चुका है. लेकिन विश्वविद्यालय एवं सेंट्रल बैंक की खींचातानी में एमएलटी कॉलेज का भुगतान नहीं हो पाया है. प्रो धीरेंद्र नारायण सिंह ने बताया है कि उनकी जानकारी में महाविद्यालय के दस से अधिक कर्मियों का शल्य चिकित्सा व गंभीर बीमारी का उपचार पटना, दिल्ली कोलकाता, हैदराबाद व बेंगलुरु के अस्पतालों में चल रहा है. कुछ ही दिन पहले मेदांता से लौटे डॉ जितेंद्र कुमार सिंह का निधन हो चुका है. ऐसी स्थिति में इन लोगों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अविलंब पेंशन भुगतान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

