बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के पहलाम गांव में गॉड स्क्वॉड टीम और बनमा ईटहरी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पहलाम गांव में अवैध रूप से देसी शराब का निर्माण और भंडारण किया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम के साथ रामविलास चौधरी के पुत्र सिंटू चौधरी के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान घर से 15 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने मौके से शराब का नमूना लेकर जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

