69वें स्कूल नेशनल गेम अंडर-19 ग्रुप में खेलेगी सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड की मोहनपुर निवासी प्रतिभा सहरसा . 69वें स्कूल नेशनल गेम अंडर-19 ग्रुप में जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर निवासी डीसी कॉलेज की छात्रा प्रतिभा कुमारी का नेटबॉल खेल के लिए बिहार टीम में चयन किया गया है. जो 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक कर्नाटक के मंगलोर में अपनी प्रतिभा दिखायेगी. प्रतिभा कुमारी के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर डीडीसी संजय कुमार निराला, जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार ने आशीर्वाद व शुभकामना दी. नेटबॉल संघ सचिव सह शारीरिक शिक्षक मध्य विद्यालय मोहनपुर राज किशोर गुप्ता की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि प्रत्येक वर्ष जिले से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का चयन हो रहा है. संरक्षक प्रमोद कुमार झा के दिशा निर्देश में नेटबॉल खेल आगे बढ़ रहा है. खिलाड़ी के इस चयन से नेटबॉल संघ जिला संयोजक सह मोहनपुर ग्राम पंचायत मुखिया संजीव कुमार जायसवाल द्वारा बीच-बीच में खिलाड़ी को पुरस्कार से सम्मानित करने से बच्चों में अच्छा करने की लालसा बढ़ रही है. खेल को आगे बढ़ने में अध्यक्ष आनंद कुमार झा, कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार का भी बहुत योगदान रहता है. मौके पर नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव संतोष कुमार, नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के कोच कुश कुमार त्रिपाठी, आनंद कुमार, प्रधानाध्यापक राघव सिंह, हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा के अध्यक्ष सुनील कुमार झा, प्रधानाध्यापक मनोज चौधरी, पुनीता झा, शशि भूषण, जितेन्द्र कुमार, हरेंद्र नारायण सिंह, मनोरंजन सिंह सहित अन्य ने चयन पर बधाई एवं शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

