डाक प्रभाग द्वारा डाक महामेला सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन सहरसा . डाक प्रभाग द्वारा डाक सेवा जनसेवा की भावना को सुदृढ़ करने के लिए मंगलवार को प्रेक्षागृह में डाक महामेला सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाक महाध्यक्ष पूर्वी क्षेत्र मनोज कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रभाग के तहत सभी शाखा डाकघरों की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, ग्रामीण डाक सेवकों को सम्मानित करते उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर अपने‑अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले डाक कर्मियों को पोस्टमास्टर जनरल द्वारा भी पुरस्कृत किया गया. साथ ही आम नागरिकों को प्रमुख सेवाओं की जानकारी दी गयी. जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना, परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए पीएलआई व आरपीएलआई योजनाएं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल, ईएमएस, आधार सेवाएं व विभिन्न डाक बचत योजनाओं की जानकारी दी गयी. डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने नगर निगम व आसपास के सभी नागरिकों से अपील की कि वे भविष्य में भी अपने परिवार‑जनों सहित ऐसे मेलों में सम्मिलित हों एवं डाक विभाग की आधुनिक व पारंपरिक सेवाओं का अधिकतम लाभ उठायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

