10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यकारी अध्यक्ष के प्रति लोगों में है विश्वास व स्नेह : लाजवंती झा

नितिन नवीन के प्रथम बिहार आगमन पर पाटलिपुत्र की धरती पर भाजपा प्रदेश महामंत्री लाजवंती झा ने अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया.

भाजपा प्रदेश महामंत्री लाजवंती झा ने कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत

सहरसा. भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पदभार ग्रहण के बाद नितिन नवीन के प्रथम बिहार आगमन पर पाटलिपुत्र की धरती पर भाजपा प्रदेश महामंत्री लाजवंती झा ने अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री एवं वरिष्ठ नेताओं ने पटना एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की एवं अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया. कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर पटना एयरपोर्ट से लेकर मिलर स्कूल मैदान तक कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. इस मौके पर लाजवंती झा ने कहा कि आज का दिन बिहार के लिए गौरव का दिन है. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद पहली बार उनका बिहार की पावन धरती पर आगमन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है. उन्होंने कहा कि पटना की सड़कों पर उमड़ा यह जनसैलाब बताता है कि कार्यकारी अध्यक्ष के प्रति लोगों में कितना विश्वास एवं स्नेह है. उनके कुशल नेतृत्व में पार्टी ना केवल संगठन के स्तर पर बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी नयी ऊंचाइयों को छुएगा. स्वागत समारोह के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, युवा, महिलाओं के साथ-साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel