15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिनेता व जिला स्वीप आइकॉन पंकज झा ने मतदान के महत्व पर डाला प्रकाश

पंकज झा ने मतदान के महत्व पर डाला प्रकाश

प्रखंड में मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कार्यक्रम आयोजित नवहट्टा. प्रखंड के मुरादपुर पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के स्वीप आइकॉन व प्रसिद्ध अभिनेता पंकज कुमार झा ने भाग लिया. अपने संबोधन में पंकज झा ने विस्तार से भारत के निर्वाचन आयोग की भूमिका, लोकतंत्र में मतदान की अहमियत और प्रत्येक नागरिक की भागीदारी पर प्रकाश डाला. उन्होंने युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार झा ने की. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है. हमें अपने घर से निकलकर बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए, ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके. इस मौके पर नगर पंचायत नवहट्टा के कार्यपालक पदाधिकारी मोनू कुमार, आदर्श ग्राम पंचायत मुरादपुर के मुखिया राहुल झा, सरपंच सुनील कुमार पासवान, मुखिया राहुल झा, देवानंद राय, रविंद्र कुमार रजक, बीएलओ पंकज झा, मुकेश राम, श्यामल किशोर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. सभी वक्ताओं ने मतदाता जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया और आगामी चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel