10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रायल पर एक सौ ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी व्यवस्था हुई लागू

प्लेटफार्म नंबर दो एवं तीन के बीच सभी कार्यालय है.

बाद में सभी आरक्षित श्रेणी के ट्रेनों में यह सुविधा होगी लागू पीआरएस काउंटरों पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी 18 दिसंबर से, व्यवस्था हुई लागू सहरसा रेलवे आरक्षित टिकट काउंटर पर अब कोई टिकट का बिचौलिया सक्रिय नहीं होगा. आसानी से लोगों को अब तत्काल टिकट मिल सकेगा. रेलवे बोर्ड ने नये नियम के तहत नयी व्यवस्था लागू की है. भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा, पारदर्शिता एवं सुरक्षित टिकट बुकिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रिजर्वेशन काउंटरों पर 18 दिसंबर से चयनित ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग में ओटीपी आधारित व्यवस्था लागू की जा रही है. यह व्यवस्था समस्तीपुर मंडल के तहत आने वाले सभी पीआरएस काउंटरों पर प्रभावी होगी. रेल अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल शुरुआत में ट्रायल बेसिस पर देश भर में सिर्फ एक सौ आरक्षित ट्रेनों में ही यह सुविधा लागू की गयी है. ट्रायल सफल होने पर धीरे-धीरे आरक्षित श्रेणी के सभी ट्रेनों में तत्काल टिकट के समय ओटीपी व्यवस्था सिस्टम लागू कर दी जायेगी. इस तरह करेगा सिस्टम काम नयी व्यवस्था के तहत तत्काल टिकट बुकिंग के समय यात्री के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजा जायेगा. ओटीपी सत्यापन के बाद ही टिकट बुक किया जा सकेगा. इससे फर्जी बुकिंग एवं दलालों की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगेगी एवं वास्तविक यात्रियों को तत्काल टिकट प्राप्त करने में अधिक सुविधा मिलेगी. पारदर्शी होगा सिस्टम यह पहल डिजिटल सत्यापन को बढ़ावा देने के साथ-साथ टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी एवं विश्वसनीय बनायेगी. ओटीपी आधारित प्रणाली से यह सुनिश्चित होगा कि तत्काल टिकट का लाभ सही यात्री तक पहुंचे. सहरसा में दो ट्रेनों में यह सुविधा लागू सहरसा में फिलहाल दो ट्रेन सहरसा सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस एवं पाटलिपुत्र से सहरसा के रास्ते पूर्णिया कोर्ट जाने वाली जनहित एक्सप्रेस में यह व्यवस्था लागू की गयी है. बाद में अन्य ट्रेनों में यह सुविधा लागू होगी. नये साल से यह व्यवस्था हो सकती है शुरू 15509/10 पटना-सहरसा-ललित ग्राम राज्यरानी एक्सप्रेस में नये वर्ष से यह सुविधा शुरू हो सकती है. साथ ही 15279/80 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस, 12203/04 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, 13206/05 पूर्णिया कोर्ट-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस, 15565/66 ललित ग्राम-सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, 11401/02 सुपौल-सहरसा-पूणे एक्सप्रेस, 19483/84 सहरसा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 18626/25 हटिया-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा कोशी एक्सप्रेस, 22913/14 सहरसा-बांद्रा सुपरफास्ट, 13227/28 राजेंद्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 22351/52 सहरसा-बेंगलुरु सुपरफास्ट साप्ताहिक में भी शुरू हो सकती है. …………………………………………………………………………. प्रभात खबर इंपैक्ट खबर छपते ही प्लेटफार्म तीन पर नाला की सफाई का काम शुरू सेफ्टी टैंक हो रहा तैयार सहरसा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर गुरुवार से नाला की साफ सफाई शुरू कर दिया गया है. वहीं सेफ्टी टैंक भी तैयार किया जा रहा है. संबंधित विभाग के अधिकारियों केमु ताबिक चार से पांच दिनों में सेफ्टी टैंक तैयार हो जायेगा. इसके अलावा नाला पर कवर भी किया जा रहा है. गुरुवार सुबह से रेलवे के संबंधित विभाग द्वारा नाला पर साफ सफाई का काम शुरू करा दिया गया है. मालूम हो कि प्लेटफार्म नंबर दो एवं तीन के बीच सभी कार्यालय है. शौचालय की गंदगी की निकासी के लिए नाला पूरी तरह से जाम था. ऐसे में प्लेटफार्म नंबर तीन के पास शौचालय की गंदगी ओवरफ्लो हो रहा था. गंदगी से निकलती दुर्गंध से यात्री काफी परेशान थे. इसके बाद प्रभात खबर ने इस समस्या को प्रमुखता से गुरुवार के अंक में प्रकाशित किया. इसके बाद रेल संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते काम शुरू कर दिया है. वहीं मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्लेटफार्म नंबर तीन पर नाला जो खुला था, पहले से ही साफ सफाई का काम चल रहा है. जो चार से पांच दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद कोई समस्या नहीं रहेगी. ————————————— छह घंटा विलंब से पहुंची गरीब रथ एक्सप्रेस सहरसा अमृतसर से सहरसा आने वाली गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुरुवार को छह घंटा विलंब से पहुंची. वहीं खबर लिखे जाने तक सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस चार घंटे से अधिक विलंब से खोलने की संभावना जतायी गयी. रेल अधिकारियों के मुताबिक कुहासे की वजह से लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेन विलंब चल रही है. ट्रेन विलंब होने से यात्री काफी परेशान रहे. ———————————— अब सुबह पांच से दोपहर दो बजे तक की ट्रेनों का चार्ट एक दिन पहले सहरसा रेलवे ने पारदर्शिता लाने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए बीते मंगलवार देर शाम ट्रेनों में चार्टिंग की सीमा को सख्ती से निर्धारित कर दिया है. तीन माह पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुई व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू करने के लिए रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर संजय मनोचा ने आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार अब सुबह 5:01 से दोपहर दो बजे की ट्रेन का फर्स्ट चार्ट एक दिन पहले रात आठ बजे तक बन जायेगा. वहीं दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे एवं रात 12 बजे से सुबह पांच बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों का फर्स्ट चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले बनेंगे. इससे पहले रेलवे ने नवंबर माह में चार्टिंग के लिए आठ घंटे की समय सीमा तय कर दी थी. जबकि विगत कुछ माह पूर्व इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुनिंदा जगहों पर शुरू किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel