24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, तीन जख्मी

सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, तीन जख्मी

थाना में मोबाइल की छिनतई का रिपोर्ट दर्ज कराकर घर लौट रहा था सहरसा . जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के हेमपुर गांव के निकट स्थित कोसी क्लोजर बांध पर शनिवार की देर रात एक बाइक पर सवार एक महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी. जिसके बाद वे सभी क्लोजर बांध पर ही घायल अवस्था में तड़प रहे थे. लेकिन बाइक की जोरदार टक्कर की आवाज से आसपास के लोग वहां पहुंचे. जहां देखा एक बाइक क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है. वहीं एक महिला व दो युवक भी घायल अवस्था में बेहोश गिरा है. उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा लाया गया. जहां से रेफर होकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल पहुंचे ही चिकित्सकों उसे महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके पुत्र की स्थिति काफी गंभीर थी. जिसे सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद उनके परिजन उन्हें नया बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. साथ ही घटना में घायल तीसरे युवक की स्थिति सामान्य है. वह फिलहाल सदर अस्पताल में ही इलाजरत है. सदर अस्पताल में घायल नवहट्टा थाना क्षेत्र के हेमपुर गांव निवासी बलराम कुमार के पुत्र सचिन कुमार ने बताया कि उनके मित्र व हेमपुर गांव के ही निवासी मनीष कुमार देर रात उनके घर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि भोज खाकर लौटने के दौरान उनका मोबाइल अज्ञात युवक ने छीन लिया है. जिसकी शिकायत देने वे व उनकी मां नवहट्टा थाना जाऐंगे. सचिन खुद बाइक लेकर मनीष के साथ उनके घर पहुंचे. जहां उनकी मां भी थाना जाने के लिए तैयार बैठी थी. जिसके बाद एक ही बाइक पर सचिन, मनीष व उनकी विधवा मां मंजू देवी सवार होकर नवहट्टा थाना पहुंची. फिर मोबाइल छीनने की शिकायत दी गयी. जिसके बाद रात के लगभग दो बजे वे लोग वापस घर लौट रहे थे. उनकी बाइक मनीष चलाने लगा था. वे बीच में बैठे थे. पीछे मनीष की मां बैठी हुई थी. मनीष बाइक को तेज चला रहा था. अचानक क्या हुआ कुछ पता नहीं है. फिर आंख खुली तो खुद को सदर अस्पताल में पाया. नवहट्टा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि हेमपुर गांव के निकट क्लोजर बांध पर एक बाइक पर सवार महिला समय दो युवक घायल हुए थे. देर रात उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महिला मंजू देवी की मौत हो गयी. उनके पुत्र मनीष कुमार की स्थिति गंभीर है. फिलहाल वे इलाजरत हैं. तीसरा युवक सचिन की हालत सामान है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी. फोटो – सहरसा 18- इलाजरत जख्मी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel