सोनवर्षाराज .काशनगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में मंगलवार सुबह आम तोड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है. उपलब्ध आवेदन में काशनगर बाजार निवासी आजाद किशोर बबलू ने बताया कि मंगलवार की सुबह अपने निजी जमीन में लगे पेड़ से आम तोड़ रहा था. इस दौरान गांव के ही अनिल भगत अपने पूरे परिवार के साथ हथियार व लाठी डंडे से लैस होकर मौके पर पहुंच आम तोड़ने से मना करने लगा. इस दौरान आरोपित लोग अनिल भगत, अभिषेक कुमार, गोलू कुमार ने पीड़ित के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान आरोपितों ने पीड़ित के जेब से नगदी पांच हजार रुपये, गले में पहना करीब दो लाख रुपये का सोने का चेन निकाल लिया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल आजाद किशोर बबलू को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी लाया गया. थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

