36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक व सीएनजी की आमने-सामने की टक्कर में एक बच्ची की मौत, चार घायल

टक्कर में एक बच्ची की मौत, चार घायल

सिमरी बख्तियारपुर-मुरली मार्ग में हुई घटना बनमा ईटहरी. क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन लगातार घटनाएं हो रही है. ताजा मामला सिमरी बख्तियारपुर-मुरली मार्ग के समीप का है. जहां सीएनजी ऑटो एवं ट्रक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में एक बच्ची की मौत हो गयी तो चार लोग घायल हो गये हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि सीएनजी रिक्शा के परखच्चे उड़ गये. वहीं सीएनजी रिक्शा पर बैठे लोगों में एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी एवं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना शनिवार रात्रि साढे दस बजे की बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जनहित ट्रेन जो सहरसा से पटना जाती है, उसी ट्रेन को पकड़ने के लिए ऑटो से मधेपुरा जिले से सोनवर्षा होते हुए एनएच 107 के रास्ते सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन जा रहा था. तभी तेज गति से सामने से अचानक ट्रक को देख ऑटो चालक अनियंत्रित हो गया और सामने से भीषण टक्कर हो गयी. हादसे के बाद मची चीख पुकार हादसे के बाद कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि सब कुछ रूक सा गया. दुर्घटना में घायल लोग जोर-जोर से चीखते रहे. वहीं देर रात होने के कारण सभी लोग घर में सो रहे थे. लेकिन वाहन के टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि लोग अचानक अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि सड़क किनारे एक ट्रक खड़ी है और ठीक उसी के बगल में सीएनजी ऑटो के परखच्चे उड़े हुए हैं ओर सीएनजी गाड़ी पर सवार यात्री सड़क पर पडे दर्द से चीख व कराह रहे हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने 112 पर डायल कर मदद मांगी. लेकिन उन्होंने फुर्सत नहीं रहने का हवाला देते हुए फोन को काट दिया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र को सूचना दी. जिसके बाद अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को एबुलेंस के माध्यम से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल स्वयं लेकर गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं इस घटना में एक सात साल की बच्ची की मौत हो गयी व घायलों का इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक मौके का फायदा उठा भाग निकला, जिसकी शिनाख्त कर रहे हैं. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सात वर्षीय बच्ची मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के मुरौत गांव के वार्ड नबंर 15 निवासी पवन शर्मा की बेटी सृष्टि कुमारी है. घायल में इसी गांव के रंजीत मंडल, सलिता देवी, पवन शर्मा एवं पांच वर्षीय पुत्री आरुषि कुमारी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel