सोमवार को हुई थी घटना, इलाज के क्रम में हुई मौत सलखुआ . थाना क्षेत्र के गोरदह पंचयात वार्ड संख्या तीन चौराही में सोमवार को नाला साफ करने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में एक महिला सहित चार लोग जख्मी हो गये. जिसमें इलाज के क्रम में एक जख्मी की मौत हो गयी. पुलिस ने घटना की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मौके पर से एक आरोपी सुदर्शन कुमार, जो नाबालिग है, उसे गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में मृतक के पिता लखुरन यादव ने बताया कि चौराही गांव में सोमवार को सुखदेव यादव दो परिवारों के बीच नाला बहाने को लेकर विवाद हो गया. जो मारपीट में बदल गया. लक्ष्मण यादव, शत्रुध्न यादव, रामदास यादव पिता सुखदेव यादव, वहीं लक्ष्मण यादव के पुत्र सुदर्शन कुमार और पारस कुमार व अन्य ने मारपीट की. जिसमें एक महिला सहित चार आदमी बुरी तरह जख्मी हो गया. सभी जख्मी को सलखुआ अस्पताल लाया गया, जहां से जख्मी श्याम यादव पुत्र लखुरन यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. अन्य तीन जख्मी लखुरन यादव, सुनीता देवी एवं अमित कुमार इलाजरत हैं. अचानक हुई घटना में एक की मौत हो जाने पर घर में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

