9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधार कार्ड सेंटर में हो रही धांधली की जांच व बंद आधार कार्ड केंद को चालू कराने की मांग

भारत सरकार के निर्देशानुसार आधार कार्ड हर भारतीय का जरूरत बन गया है. सरकारी दस्तावेज के रुप में यह काफी जरूरी है.

सहरसा समाजसेवी सह शहर हमारा संघर्ष हमारा के संस्थापक कुमार अमरज्योति जायसवाल ने आम आदमी को आधार कार्ड बनवाने एवं उससे संबंधित कार्य कराने में चक्कर लगाने को लेकर डीएम को आवेदन दिया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार आधार कार्ड हर भारतीय का जरूरत बन गया है. सरकारी दस्तावेज के रुप में यह काफी जरूरी है. जबकि शहर के विभिन्न आधार सेंट बंद कर दिया गया है. जो आमलोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है. उन्होंने जिलाधिकारी से पूर्व में संचालित सभी आधार केंद्र को पुनः चालू कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि पूर्व में नगर निगम कार्यालय, अनुमंडल कार्याल में भी आधार कार्ड सेंटर चल रहा था. जो बंद कर दिया गया है. जबकि सरकारी कार्यालयों में आम आदमी का विश्वास होता है एवं स्थाई जगह होने के कारण लोगों को वहां पहचंचने में भी आसानी होती है. लेकिन इसके बंद होने के कारण इस भीषण गर्मी में आम आवम को परेशानी उठानी पड़ रही है. जबकि अनकों सेंटर पर संचालक द्वारा सेवा शुल्क बढ़ा कर लिया जाता है एवं बिचौलियों का काम पहले करता है. उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि बंद सेंटरों को फिर से चालू किया जाये. विभिन्न सेंटरों पर होने वाले धांधली पर नकेल कसा जाये. …………………………………………………………………………………. एक दिवसीय जॉब कैंप 19 को सहरसा श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक योजनालय द्वारा आगामी 19 मई को एक दिवसीय जब कैंप का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि होटल होलीडे द्वारा 19 मई को राजकीय आईटीआई परिसर स्थित अवर प्रादेशिक योजनालय कार्यालय में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें रिसेप्शनिस्ट के एक पद के लिए 12वीं पास सहित एक वर्ष का एक्सपीरियंस, वेटर के दो पद के लिए दसवीं पास एवं छह महीने का एक्सपीरियंस, कॉल बॉय के एक पद के लिए दसवीं पास शिक्षित बेरोजगार युवक के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel