मुख्य सचिव के नाम डीएम को सौंपा मांगपत्र सहरसा . बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ राज्य कमेटी के निर्णयानुसार मंगलवार को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा द्वारा भोजनावकाश में विरोध दिवस मनाया गया. साथ ही संघ शिष्टमंडल ने राज्य के मुख्य सचिव को जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी बेगूसराय द्वारा कर्मचारियों से अमर्यादित व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना व अन्य कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए पत्र समर्पित किया. महासंघ जिला मंत्री शरद कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में महासंघ अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, उपाध्यक्ष ललित नारायण मिश्र, समाहरणालय संघ अध्यक्ष रमण कुमार, मंत्री समरेंद्र सिंह, सुरज, अभिषेक, स्वास्थ्य संघ अध्यक्ष नंद कुमार खां, अभिषेक, प्रियांशु, सावन, सिंचाई संघ अध्यक्ष उमेश यादव, मंत्री खगेश सिंह, अमित भारद्वाज, श्याम सुंदर यादव, रामचंद्र मंडल, बिपिन झा, गोपाल सिंह, शिक्षा अनुसचिवीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजेश नंदन झा, मंत्री शशि शेखर सिंह सहित अन्य ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है