सिमरी बख्तियारपुर. बिहार विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक संजय सिंह ने सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उन्हें पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं भी प्रेषित की. विधायक संजय सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बीच मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई. मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, लंबित विकास कार्यों एवं क्षेत्र में पुलिसिंग को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई. विधायक ने उपमुख्यमंत्री को क्षेत्र की परिस्थितियों से अवगत कराते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधायक संजय सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक क्षेत्र के विकास एवं बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने सभी जरूरी मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया. मुलाकात के बाद विधायक संजय सिंह ने कहा कि यह सरकार विकास एवं सुशासन के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रही है और वे अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

