सहरसा जिला विधिवेत्ता संघ भवन की ऊपरी मंजिल पर बुधवार को जिला विधिवेत्ता संघ के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को निर्वाचित समिति द्वारा उसकी जीत के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया. सभी निर्वाचित प्रतिनिधि ने शपथ ग्रहण के बाद ही अपना कार्यभार संभाल लिया. शपथ ग्रहण काफी उल्लासपूर्ण वातावरण एवं बडी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ. शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष विनोद कुमार झा एवं सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद तथा कोषाध्यक्ष हुसैन अहमद ने भी शपथ ली. इसके अलावा उपाध्यक्ष राजकमल गुप्ता, केशव कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार सिंह, संयुक्त सचिव पिम्पल कुमार सिंह, सह सचिव विवेकानंद जोश, मणि कुमार झा, वरीय कार्यकारिणी अमरेंद्र कुमार, अरूण कुमार, नरेश गुप्ता, देवनंदन प्रसाद, अंकेक्षक नीतीश कुमार सिंह, प्राणमोहन सिह, निगरानी सदस्य मनोज कुमार सिंह प्रधान, योगनंदन यादव, किरण यादव, कार्यकारिणी सदस्य नीरज कुमार सिह, नीरज कुमार, नीरज कुमार सिन्हा, विजयलता, प्रेमनंदन कुमार, रामकृष्ण, पुस्तकालयध्यक्ष नरेश कुमार राय ने पदभार संभाला. मौके पर वरीय सदस्य सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है