26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राण-प्रतिष्ठा के साथ सांसद ने शिव मंदिर का किया उद्घाटन

प्राण-प्रतिष्ठा के साथ सांसद ने शिव मंदिर का किया उद्घाटन

सौरबाजार . प्रखंड के सहुरिया पूर्वी पंचायत स्थित घोघन स्थान में गुरुवार को नवनिर्मित बाबा सहुरेश्वर शिव मंदिर का उद्घाटन सांसद दिनेशचंद्र यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. ग्रामीणों के सहयोग से बने इस शिव मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा की गयी और 24 घंटा अखंड रामधुनी अष्टयाम का आयोजन किया गया है. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि किसी भी गांव में धार्मिक स्थल होना वहां के लोगों का आस्था के प्रति गहरा लगाव होना दर्शाता है. यहां ग्रामीणों के सहयोग से शिव मंदिर का निर्माण कराया गया है, जो एक अच्छी पहल है. इस गांव के लोगों को अब किसी भी अवसर पर पूजा पाठ करने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. महादेव से कामना करते हैं कि इसी तरह यहां के लोगों को सद्बुद्धि दे. ताकि लोग आपसी भाईचारा के साथ आगे भी गांव के विकास के लिए काम करते रहे. जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कैलाश यादव की अध्यक्षता में सांसद को पूर्व पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र यादव द्वारा पाग, चादर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. मौके पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार, जिप सदस्य प्रतिनिधि अमर यादव, रेवती रमन, अंजुम हुसैन, सरपंच बिजेंद्र शर्मा, समिति सदस्य नारायण यादव, गुलाब यादव, सहदेव यादव, अनिल यादव, राजेश यादव, शिक्षक नरेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे. फोटो – सहरसा 13 – शिव मंदिर का उद्घाटन करते सांसद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें