लंबे समय से चली आ रही जल निकासी की गंभीर समस्या और जर्जर सड़कों की स्थिति से कराया अवगत सिमरी बख्तियारपुर. विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय सिंह ने सोमवार को सहरसा में जिलाधिकारी दीपेश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर डीएम से विस्तार से चर्चा की. मुलाकात के क्रम में विधायक संजय सिंह ने क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जल निकासी की गंभीर समस्या और जर्जर सड़कों की बदहाल स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि जलजमाव के कारण आम लोगों को किसानों की जिंदगी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं खराब सड़कों से आवागमन बाधित होने के साथ दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है. विधायक ने जिला प्रशासन से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की. इस पर जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर जल्द सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया. मुलाकात के बाद विधायक संजय सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और प्रशासनिक सहयोग से विकास कार्यों को गति दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

