असेय कैदली घाट पर पीपा पुल निर्माण की सरकार से करेंगे मांग नवहट्टा. कोसी नदी के असेय कैदली घाट पर एक किलोमीटर लंबे चचरी पुल का स्थानीय विधायक गौतम कृष्ण ने उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. मौके पर विधायक गौतम कृष्ण ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक कोसी क्षेत्र की पीड़ा को उठाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कोसी नदी के असेय कैदली घाट पर स्थायी समाधान के लिए उच्च स्तरीय पुल निर्माण आवश्यक है, जिसे लेकर वे विधानसभा में मजबूती से आवाज उठायेंगे. विधायक ने बताया कि तटबंध के अंदर बसे दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खासकर बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. ऐसे में चचरी पुल लोगों के लिए अस्थायी राहत है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं. उन्होंने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कोसी क्षेत्र सहित महिषी विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से सदन में रखा जायेगा. तटबंध के अंदर सड़कों के निर्माण, असेय कैदली घाट पर तत्काल पीपा पुल निर्माण तथा भविष्य में स्थायी उच्च स्तरीय पुल के निर्माण की मांग सरकार से की जायेगी. उद्घाटन कार्यक्रम में राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामपरूप यादव, कुमर यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रकिशोर यादव, मो सद्दाम, मनोज कुमार यादव, दिग्विजय कुमार, राजेश मुखिया, इंदल, संतोष यादव, राजकुमार यादव, मिंटन कुमार, शंकर यादव सहित दर्जनों ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

