अगले चार दिनों तक लू चलने की संभावना, दोपहर में बाहर निकलने से करें परहेज सहरसा जिले में जारी तेज गर्मी से आगामी 18 मई तक किसी प्रकार के राहत की संभावना नहीं है. तपती धूप ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. अत्यधिक गर्मी ने आम लोगों का घरों से निकलना कठिन हो गया है. अहले सुबह से ही गर्मी अपने परवान पर रहती है. जैसे-जैसे समय आगे बढता है, गर्मी तेज होती जाती है. जबकि जून महीना अभी दूर है. अप्रैल महीना मौसम का मिजाज गर्म रहने बाद मई के पहले सप्ताह में तेज हवा एवं वर्षा से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन एक बार फिर गर्मी परवान चढ रही है. मौसम विभाग के जारी बुलेटिन में अगले चार दिनों तक लू चलने एवं गर्मी बढने की संभावना जतायी गयी है. तापमान के 42 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना व्यक्त की गयी है. गर्मी से लोगों के बीमार होने की संख्या में तेजी आ गयी है. बच्चे से लेकर युवा, बूढे सभी परेशानी झेल रहे हैं. हालत यह बन गये हैं कि तेज धूप, लू एवं उमस से कहीं भी राहत नहीं मिल रही है. गर्मी में भूख गायब है एवं प्यास सताती है. गर्मी में पेट एवं पाचन से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा होती है. जरा सी लापरवाही से उल्टी-दस्त की समस्या होने की पूरी संभावना रहती है. तापमान में कमी की नहीं है संभावना मई महीने की शुरुआत में मौसम में बदलाव आया था. लेकिन फिर प्रतिदिन तापमान में बढोत्तरी हो रही है. जिससे अबतक 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान रिकॉर्ड किया जा चुका है. जबकि आगे गर्मी की संभावना से ही लोग परेशान हो उठे हैं. बुधवार की सुबह थोडी देर के लिए तापमान में कमी रही. लेकिन समय बढ़ते ही तापमान में वृद्धि होती रही एवं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गर्मी के कारण राह चलना काफी कठिन हो गया है. जबकि पूरा मई, जून व जुलाई बांकी है. मौसम विज्ञान केंद्र भी अभी राहत मिलने की संभावना नहीं जता रहा है. अगुवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को पारा 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. अगले 18 मई तक तापमान में बढोतरी जारी रहेगी. अगले चार दिन गर्म हवा के साथ लू चलने की संभावना है. उन्होंने किसान से अनुरोध किया कि शाम के समय कृषि कार्य करें. कृषि कार्य करते समय गमछा, टोपी व कपडे से सर ढंककर रखे. साथ ही घर से बाहर निकलने के समय स्वच्छ पानी की बोतल रखें एवं प्यास लगने पर पानी पीते रहें. दोपहर के समय घर से बाहर जाने से बचें. जरूरत पडने पर सर के साथ बदन ढंककर ही बाहर निकलें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है