20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवनिर्मित पीसीसी सड़क का महापौर ने किया लोकार्पण

Mayor Inaugurates Newly Constructed PCC Road

सहरसा . नगर निगम क्षेत्र के वार्ड छह में विमल यादव के घर से लेकर पंकज झा के घर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क व नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 46 में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का महापौर बैंन प्रिया ने शनिवार को लोकार्पण किया. महापौर ने कहा कि सड़क की स्थिति बहुत दयनीय थी. चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों से सड़क के जीर्णोद्धार के लिए किये गये वादा को आज पूरा किया. जिससे लोगों में काफी हर्ष है. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सैकड़ों सड़क व नाला का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है. जननेता सह पूर्व विधायक स्व. संजीव झा का जो सपना था सुंदर सहरसा व विकसित सहरसा का, वह जरूर पूर्ण होगा. सबों के आशीर्वाद से स्वच्छ व सुंदर सहरसा का संकल्प पूरा होगा. उद्घाटन कार्यक्रम में निगम पार्षद रवि आनंद उर्फ दिलजी सिंह, पिंकी कुमारी, पार्षद प्रतिनिधि कृष्णमोहन चौधरी, अकबर हुसैन, राजा मिश्रा, कुंदन राय, अंजन मिश्रा, कुंदन सिंह, सौरभ मिश्रा सहित स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें