सहरसा . सहरसा-मानसी रेलखंड पर ब्लॉक लेने की वजह से शनिवार को कई ट्रेन घंटों विलंब से चली. शनिवार दोपहर एक बजे सहरसा-मानसी रेलखंड के कोपरिया बदला घाट के बीच करीब दो घंटे का ब्लॉक लिया गया था. मिली जानकारी अनुसार इस रेलखंड पर ब्लास्ट गिराया जा रहा था. जिस वजह से मानसी से सहरसा आने वाली दोपहर में अधिकांश ट्रेन फंस गयी. राज्यरानी, इंटरसिटी, जनहित जनसेवा सहित कई एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन तीन से चार घंटे विलंब से चली. ट्रेन विलंब होने से कई यात्रियों को पटना, पूर्णिया व मधेपुरा जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पटना से सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस भी तीन घंटा विलंब से चल रही थी. इस दौरान 13228 राजेंद्र नगर सहरसा इंटरसिटी करीब 3 घंटे 30 मिनट विलंब, 13206 पाटलिपुत्र पूर्णिया कोर्ट जनहित 3 घंटा विलंब, 14618 अमृतसर सहरसा जनसेवा 3 घंटा से अधिक विलंब 13227 सहरसा राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 घंटे से अधिक विलंब हुई.
सहरसा . रेलवे प्रशासन ने सोशल मीडिया पर रेलवे से जुड़े भ्रामक खबर एवं वीडियो साझा करने वाले सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ अब सख्त कदम उठाने जा रही है. त्योहार के सीजन में कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पर भ्रामक वीडियो वायरल कर यात्रियों में भ्रम एवं असंतोष फैलाने की कोशिश की जा रही है. रेल प्रशासन ने कहा कि अब तक बीस से ज्यादा ऐसे सोशल मीडिया हैंडल्स की पहचान कर ली गयी है. रेलवे द्वारा चौबीस घंटे मॉनिटरिंग कर असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. रेलवे ने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स से अपील की है कि बिना तथ्य की जांच किये स्टेशन पर भीड़़ भाड़ एवं अन्य वीडियो के साझा करने से बचें. केवल रेलवे नोटिफिकेशन एवं अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर ही भरोसा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

