बांका में दो अलग-अलग ट्रकों से 2 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

बांका में दो अलग-अलग ट्रकों से 2 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
रजौन में जब्त ट्रक पर लदे धान की भूसी में छिपाकर झारखंड से समस्तीपुर ले जा रहा था शराब की बड़ी खेप जब्त दोनों ट्रकों से कुल 18 हजार 552 लीटर शराब बरामद प्रतिनिधि बाराहाट/रजौन बांका पुलिस ने मद्य निषेध अभियान के तहत भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर दो बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस ने बाराहाट एवं रजौन थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग ट्रक में करोड़ों रुपये की शराब बरामद की है. जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब दो करोड़ से अधिक की बतायी जा रही है. दोनों मामले में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो पुलिस मुख्यालय पटना से गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक पर भारी मात्रा शराब बांका के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद एसडीपीओ बौंसी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में पुलिस की दो अलग-अलग टीम गठित की गयी. टीम के द्वारा भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग में बाराहाट थाना के समीप झारखंड की ओर से आ रही 12 चक्का ट्रक को रोककर उसकी जांच की गयी. जांच के दौरान उक्त ट्रक से विभिन्न ब्रांडों के 10 हजार 372.50 लीटर शराब बरामद हुआ. पुलिस ने बरामद शराब को जब्त करते हुए मौके पर ट्रक चालक मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना अंतर्गत ग्राम दैदौल बैंगन चौक निवासी अनिल कुमार पिता महेश साहनी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शराब में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने चालक के पास से ओपो कंपनी का एक एंड्रायड मोबाइल भी जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में बाराहाट थानाध्यक्ष महेश कुमार, पुअनि सुरज सिंह, प्रभाकर कुमार, हरेंद्र कुमार शर्मा व होमगार्ड के जवान संतोष कुमार व उमेश प्रसाद यादव शामिल थे. वहीं दूसरी घटना रजौन थाना क्षेत्र की है. जहां पुलिस के द्वारा झारखंड से भागलपुर की ओर जा रही एक ट्रक को पुनसिया चौक के समीप जब रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने धौनी होटल के पास पकड़ लिया और ट्रक की तालाशी ली गयी तो धान के भूसा के अंदर से विभिन्न ब्रांडों के करीब 8 हजार 179.2 लीटर शराब बरामद हुआ. पुलिस ने ट्रक चालक समस्तीपुर जिला के सराय रंजन थाना अंतर्गत ग्राम मनिका निवासी विजय कुमार महतो पिता केश्वर महतो को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने इनके पास से भी ओपो कंपनी का एक एंड्रायड मोबाइल जब्त किया है. पुलिस ने शराब व ट्रक को जब्त कर थाना ले आया. एसपी ने बताया कि दोनों मामले में चालक व वाहन मालिक के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार, सअनि पवन कुमार, सिपाही नवीन कुमार, सूर्यदेव पासवान व मृत्युंजय कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




