ePaper

बिजली चोरी के तीन मामलों में एफआईआर दर्ज

24 Jan, 2026 7:17 pm
विज्ञापन
बिजली चोरी के तीन मामलों में एफआईआर दर्ज

गठित छापेमारी दल द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चलाया जांच अभियान

विज्ञापन

सिमरी बख्तियारपुर. उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से सिमरी बख्तियारपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत बिजली चोरी के मामलों को लेकर कड़ा रुख अपनाया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर 20 एवं 21 जनवरी को गठित छापेमारी दल द्वारा अलग-अलग स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बिजली चोरी के तीन गंभीर मामले सामने आये हैं. इस संबंध में बख्तियारपुर थाना से प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गयी है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, सिमरी बख्तियारपुर द्वारा थाना अध्यक्ष को भेजे गये पत्र में बताया गया है कि छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता सहित मानव बल के कई कर्मी शामिल थे. जांच के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा बिना वैध कनेक्शन के अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग किए जाने की पुष्टि हुई. पहला मामला : 20 जनवरी को छापेमारी 20 जनवरी को अपराह्न लगभग 4:50 बजे ग्राम सिमरी, वार्ड संख्या 14 में दिलखुश बढ़ई के यहां छापेमारी की गयी. जांच में पाया गया कि संबंधित व्यक्ति का विद्युत कनेक्शन बकाया राशि के कारण अस्थायी रूप से विच्छेदित था, इसके बावजूद बिना रि-कनेक्शन कराए अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. मौके पर अवैध कनेक्शन काटकर जब्त किया गया. इस मामले में लगभग10,989 जुर्माना एवं 34,508 बकाया, कुल 45,497 रुपये की राजस्व क्षति बिजली विभाग को हुई. दूसरा मामला : 21 जनवरी को जांच 21 जनवरी को अपराह्न करीब 4:10 बजे विशुनदेव सिंह, ग्राम तुरकी, पंचायत तरियामा में छापेमारी की गयी. यहां भी कनेक्शन बकाया राशि के कारण कटा हुआ था, लेकिन अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था. यहां लगभग 10,000 रुपया जुर्माना एवं 20,077 रुपया बकाया, कुल 30,077 रुपया की क्षति दर्ज की गयी. तीसरा मामला : महिला उपभोक्ता के यहां चोरी इसी दिन अपराह्न लगभग 4:19 बजे ग्राम तुरकी में एक अन्य घर में छापेमारी की गयी. जांच में पाया गया कि महिला उपभोक्ता द्वारा भी बिना वैध कनेक्शन के बिजली का उपयोग किया जा रहा था. इस प्रकरण में 10,000 रुपया जुर्माना एवं 52,203 रुपया बकाया, कुल 62,203 रुपया की राजस्व हानि बिजली विभाग को हुई. कुल क्षति एक लाख से अधिक तीनों मामलों को मिलाकर बिजली कंपनी को लगभग 1 लाख से अधिक की राजस्व क्षति हुई है. सभी स्थलों से अवैध तार एवं उपकरण जब्त कर लिए गए हैं तथा सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गयी है. इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Dipankar Shriwastaw

लेखक के बारे में

By Dipankar Shriwastaw

Dipankar Shriwastaw is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें