Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम गुरुवार को सोनवर्षा राज विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. रामचंद्र विद्यापीठ, सोहा में आयोजित चौपाल में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी और आम जनता ने शिरकत की. चौपाल में जदयू के प्रवक्ता अशोक कुमार मुखिया, कांग्रेस नेता तारिणी ऋषिदेव, भाजपा नेता सह मुख्य पार्षद मनीष कुमार, जनसुराज के नेता कुमार मौलेश सिंह और राजद के राजेश कुमार सिंह ने जनता के सवालों का जवाब दिया. जदयू प्रवक्ता व भाजपा नेता ने किये गये कार्यों और एनडीए सरकार की विकास योजनाओं को भी गिनाया. चौपाल में जनता ने अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार, बेहतर शिक्षा, पेयजल संकट व जर्जर सड़क, कटाव, सीलिंग की जमीन, स्टेडियम का निर्माण और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा उठाया.
जदयू प्रवक्ता ने गिनाये विकास के काम
जदयू प्रवक्ता अशोक कुमार मुखिया ने कहा कि सोनवर्षा राज विधानसभा क्षेत्र से रत्नेश सदा तीन बार से विधायक हैं. कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां विकास नहीं हुआ है. सरकार की तरफ से सभी क्षेत्र में विकास का काम किया गया है.कांग्रेस नेता तारिणी ऋषिदेव ने कहा कि यदि उन्हें क्षेत्र की जनता मौका देती है, तो सोनवर्षा में डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पटना की तरह स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण कराया जायेगा. इस दौरान लोगों ने शिक्षा, पलायन और स्वास्थ्य सेवा को लेकर नेताओं को घेरा. इस बीच जनप्रतिनिधियों व जनता के बीच तीखी बहस होती रही. लोगों ने कहा कि प्रखंड व अंचल के सभी कार्यालयों में अफसरशाही और बिचौलिया तंत्र हावी है. सड़क से वंचित कई गांवों का भी मुद्दा उठा. पलायन पर भी चर्चा हुई. भाजपा नेता मनीष कुमार ने कहा कि अगले पांच साल में दो करोड़ लोगों को रोजगार दिया जायेगा. जनसुराज के कुमार मौलेश सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र मक्के का हब है, लेकिन एक भी मक्का उद्योग यहां नहीं है. लगभग दो घंटे तक चले चौपाल कार्यक्रम में जनता के तीखे सवालों से सभी जनप्रतिनिधि बचने की कोशिश में लगे रहे.
पांच प्रमुख मुद्दे
- भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे
- स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति हो
- महादलित टोलों में सड़क बने
- पलायन पर रोक लगे
- मक्का आधारित उद्योग लगाया जाए
पिछले चुनाव में प्रत्याशियों को मिले मत
- रत्नेश सादा- जदयू – 67,678
- तारणी ऋषिदेव- कांग्रेस – 54212
- सरिता पासवान- एलजेपी – 13566
- राजेश राम- निर्दलीय – 4893
- मनोज पासवान- जेएकेपीएल – 4790
- सिकंदर सदा- निर्दलीय – 3750
- रमेश कुमार शर्मा- निर्दलीय – 3382
- किरण देवी- बीएसपी – 2848
- मंजय कुमार- निर्दलीय – 2775
- भूमि पासवान- निर्दलीय – 2547
- पवन पासवान- एनसीपी – 1792
- अमीर राम- पीपी – 1037
- उपेंद्र राम- निर्दलीय – 1037
- उमेश पासवान- जेटीएलपी – 884
- पृथ्वीचंद्र सादा- आरजेएसबीपी – 759
- प्रांजल रंजन कुमार उर्फ दिलखुश पासवान- जेवीकेपी – 705

