15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवेदन निष्पादन कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

आवेदन निष्पादन कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की डीडीसी ने की विस्तृत समीक्षा सहरसा. जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में शनिवार को उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. समेकित बाल विकास परियोजना के तहत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना समीक्षा के क्रम में क्रमशः सत्तरकटैया, सलखुआ, कहरा शहरी को आवेदन निष्पादन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां विद्युत सुविधा उपलब्ध नहीं है, में विद्युत संपर्कता के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत से पत्राचार करने का निर्देश दिया. कल्याण कार्यालय को सत्तरकटैया में बालिकाओं के लिए संचालित आवासीय विद्यालय के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया. जिससे नियमानुसार विद्यालय में नामांकन के लिए अधिकाधिक पात्र बालिकाएं लाभान्वित हो सके. सामाजिक सुरक्षा द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं के समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि आरटीपीएस के तहत प्राप्त आवेदन प्रखंड स्तर पर लंबित हैं. जिसको आगामी बैठक से पूर्व निष्पादित करने का निर्देश दिया. जानकारी दी गयी कि यूडीआईडी से संबंधित अनेकों आवेदन सिविल सर्जन के लॉग इन में निष्पादन के लिए लंबित है. जिसको एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने को कहा. उद्योग विभाग द्वारा क्रियान्वित पीएमएफएमई समीक्षा के क्रम में 157 प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध 46 आवेदन अंतिम रूप से निष्पादित होने के संबंध में बताया गया. धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते निष्पादन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि वर्णित योजना के द्वितीय किस्त प्राप्त लाभुकों की तुलना में तृतीय किस्त प्राप्त लाभुकों की संख्या अपेक्षाकृत कम है. तदनुसार निष्पादन कार्य में और तेजी लाने का निर्देश महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को दिया. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अनेक आवेदन मुखिया स्तर पर लबित है. जिसके निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जिला पंचायती राज कार्यालय को दिया. परवरिश योजना संचालन की अद्यतन स्थिति समीक्षा क्रम में अनुमंडल कार्यालय सदर एवं सिमरी बख्तियारपुर में क्रमशः चार एवं आठ आवेदन लंबित पाये गये. जिसके अविलंब निष्पादन के लिए निर्देशित किया. बैठक में श्रम संसाधन, जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, नगर परिषद, नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्य, संचालित योजनाओं की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गयी एवं योजना क्रियान्वयन में समयबद्धता, उत्कृष्ट प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में निदेशक डीआरडीए वैभव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीओ आईसीडीएस, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, श्रम अधीक्षक सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel