12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एम्स आंदोलन का सच्चा सिपाही हूंः डॉ गौतम कृष्ण

एम्स आंदोलन का सच्चा सिपाही हूंः डॉ गौतम कृष्ण

विधानसभा सत्र में एम्स सहरसा का मामला मजबूती से उठाउंगा सहरसा . महिषी विधानसभा के विधायक डॉ गौतम कृष्ण से मिलकर एम्स निर्माण संघर्ष समिति अध्यक्ष विनोद कुमार झा व संरक्षक प्रवीण आनंद ने आंदोलन पर वृहत चर्चा की. सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका पर विधायक ने कहा कि अब मजबूती से इस जनहित व मानवता की लड़ाई को आप दोनों नेता के नेतृत्व में लड़ेंगे. उन्होंने इस जनहित के महाआंदोलन के समर्थन में ना केवल लगातार भूख-हड़ताल की, बल्कि कारावास जाने से भी कभी संकोच नहीं किया. विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय के बाद विधायक डॉ गौतम कृष्ण ने एम्स निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार झा व संरक्षक प्रवीण आनंद व पूर्व जिला पार्षद प्रियंका आनंद से भेंट की. उन्होंने कहा कि वे स्वयं एम्स सहरसा आंदोलन की उपज हैं. कोसी कमिश्नरी की जनता की आवाज व एम्स सहरसा की मांग को विधानसभा में पूरी मजबूती से उठाएंगे. वर्षों के त्याग, तपस्या एवं समर्पण को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. इस अवसर पर एम्स सहरसा संघर्ष से जुड़े विभिन्न प्रमाण व दस्तावेज उन्हें समर्पित किया गया. अध्यक्ष बिनोद झा एवं संरक्षक प्रवीण आनंद ने कहा कि यह अपनत्व एवं प्रतिबद्धता इस बात का प्रमाण है कि जनआंदोलन से निकले प्रतिनिधि ही जनता की वास्तविक पीड़ा को सदन तक पहुंचा सकते हैं. प्रियंका आनंद ने कहा कि सहरसा ही नहीं बल्कि कोसी के सभी विधायकों को सरकार के समक्ष यह मांग को रखनी चाहिए कि आखिर 2015-16 के आम बजट में बिहार को दूसरा एम्स अस्पताल मिला था जो आज तक नहीं बन पाया है. दरभंगा में कब तक बनकर तैयार हो जाएगा. प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में एक वर्ष पूर्व शिलान्यास हुआ. आज तक एक टेलर मिट्टी नहीं पड़ा है एवं लगभग 310 करोड़ रुपये से नदी में चहारदीवारी बनाया जा रहा है जो पैसे का नुकसान है. उन्होंने कहा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है तब सरकार को उनके आदेश एवं निर्देश का इंतजार करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel