33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

थाली पीटकर गृह रक्षकों ने किया प्रदर्शन

थाली पीटकर गृह रक्षकों ने किया प्रदर्शनथाली पीटकर गृह रक्षकों ने किया प्रदर्शन

Audio Book

ऑडियो सुनें

गृह रक्षकों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन समाहरणालय पर थाली पीटकर किया प्रदर्शन, मांगे माने जाने तक गृहरक्षक करते रहेंगे प्रदर्शनः उपाध्यक्ष सहरसा. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ जिला इकाई ने मंगलवार को दूसरे दिन को अपने 21 सूत्री मांगों को लेकर जिला कार्यालय से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग होते समाहरणालय तक अपने निर्धारित कार्यक्रम थाली पीटकर प्रदर्शन निकाला. साथ ही स्टेडियम परिसर में धरना दिया. उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, सचिव बनारसी कुमार, जागेश्वर यादव ने कहा कि गृह रक्षकों की मूलभूत समस्याओं के निदान को लेकर पूरे राज्य के गृह रक्षक अपने-अपने जिला में रैली, प्रदर्शन व धरना कर रहे हैं व अपने न्यायोचित 21 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करने को विवश हैं. जबतक सरकार गृहरक्षकों की मांगों को नहीं मानेगी तबतक गृहरक्षक प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व में किये गये आंदोलन में संघ प्रतिनिधिमंडल के साथ सरकार की हुई वार्ता में मांगों पर सहमति बनी थी व आश्वासन दिया गया था. लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक आदेश निर्गत नहीं किया गया है. जिसको लेकर राज्य स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन शुरू की गयी है. उन्होंने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन के तहत मंगलवार को संगठन जिला कार्यालय से रैली प्रदर्शन एवं थाली पीटते हुए शहर के मुख्य मार्ग होते जिलाधिकारी के समक्ष थाली पीट कर सरकार की दोहरी नीति का विरोध किया गया. वहीं बुधवार को जिला गृह रक्षकों द्वारा सरकार द्वारा गृह रक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार के विरोध में जिला कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक शांतिपूर्ण मशाल जुलूस निकाला जायेगा. जबकि 30 जनवरी को संघ प्रतिनिधि जिला के सांसद, मंत्री, विधायक, विधान पार्षद को मांग पत्र सौंपेंगे. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष देशबंधु आजाद, महासचिव सुदेश्वर प्रसाद, हरेंद्र सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, रमाशंकर भारती, बटेश्वर राम, भगवान सिंह, अशोक कुमार सिंह, कुंदन कुमार, शिवजी प्रसाद गुप्ता, रामाश्रय प्रसाद, राधेश्याम सिंह सहित सैकड़ो गृह रक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel