12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुशासन, टीम स्पिरिट व आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है खेल

अनुशासन, टीम स्पिरिट व आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है खेल

दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मैना में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मैना में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक अजीत कुमार अनुज व प्रधानाध्यापिका सोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, रिले रेस, 400 मीटर, 100 मीटर, जलेबी रेस, एप्पल रेस, मैथ रेस, चेयर रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप सहित कई रोचक खेलों का आयोजन किया गया. सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मौके पर निदेशक अजीत कुमार अनुज ने कहा कि खेल सिर्फ शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम स्पिरिट व आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है. हमारा प्रयास है कि बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ दें. वहीं प्रिंसिपल सोनी कुमारी ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का मंच प्रदान करती हैं. छात्रों का उत्साह और सहभागिता काबिले तारीफ रहा. कार्यक्रम के सफल संचालन में स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार, अजय कुमार, साकेत शाश्वत, मनोज कुमार यादव, सूरज कुमार, वीर अनुज, प्रिया कुमारी, प्रशांत कश्यप, विकास कुमार सिंह, निलेश कुमार, प्रेरणा कुमारी, साक्षी चौरसिया, रीतु कुमारी, बंदना कुमारी, स्वीटी कुमारी सहित अन्य का अहम योगदान रहा. फोटो – सहरसा 12 – खेल में भाग लेते बच्चे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel