सहरसा . एसजीएफआई विद्यालयी खेल में जिले से बालिका वर्ग में अंडर 14 व 19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रविवार को जिले के हॉकी खिलाड़ी रवाना हुए. राजगीर में चल रहे चार दिवसीय आवासीय हॉकी प्रतियोगिता जो 15 व 16 दिसंबर से बालिका वर्ग से अंडर 14 व 19 का होगा. जबकि 17 व 18 दिसंबर से बालिका अंडर 17 की प्रतियोगिता होगी. अंडर 19 टीम में मैनेजर प्रमोद कुमार झा व टीम कोच नीतू कुमारी व अंडर 14 टीम मैनेजर रिंकी कुमारी, कोच राजू कुमार हैं. राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के साथ जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने उज्वल भविष्य की कामना करते शुभकामना दी व अच्छा से खेल कर जिला का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया. जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार के मार्गदर्शन में जिला के एसजीएफआई में हॉकी खेल को फिर से जोड़ा गया. जिससे जिले के हॉकी के प्लेयर उत्साहित व जोश में हैं. जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं व भविष्य में जिले के हॉकी खिलाड़ियों को और भी सुविधा उपलब्ध कराने के बात कही. मनोहर उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य व हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बच्चों को तरीके से खेलने की सलाह दी एवं आगे अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर मौजूद शारीरिक शिक्षक सह सहरसा हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा के सचिव प्रमोद कुमार झा जो विगत कई दिन से हॉकी के खिलाड़ी को प्रशिक्षण दे रहे हैं, ने सभी खिलाडियों को सुझाव व सलाह दी एवं अपना बेहतर करने को कहा. पूरब बाजार गर्ल्स उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाशीष झा ने कहा कि जब भी जो भी उनके विद्यालय के खिलाड़ी के लिए आवश्यकता पड़ेगा, वह मदद करने के लिए तैयार हैं. मुख्य रूप से मध्य विद्यालय झपड़ा टोला सहरसा एवं पूरब बाजार गर्ल्स उच्च विद्यालय सहरसा की लड़की हॉकी खेल में आगे बढ़ रही है. राजेंद्र मध्य विद्यालय के धीरज वर्मा ने अपने विद्यालय से एक बालिका नंदनी कुमारी को शुभकामना देते खेल में भेजा है. सेंट्रल गर्ल्स स्कूल की प्रियांशी को राज्य स्तरीय हॉकी खेल में भाग लेने के लिए डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह एवं प्राचार्य प्रवीण कुमार झा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा के मुख्य संरक्षक डॉ रेणू सिंह, कुमार साहब, टीएन सिंह, मोहन साह, लाजवंती झा, अमित ठाकुर, संघ चेयरमैन सह एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह, उपचेयरमैन रमन झा, उपाअध्यक्ष शशिशेखर सम्राट, शंभू प्रसाद यादव, प्रभाकरण देव, संयुक्त सचिव अमर ज्योति, कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी, सर्वेश कुमार, आशीष सिंह मानस, शनि सिंह, अरुण कुमार भारती, अंशु मिश्र, बलवीर, शिक्षक रहमान सर, जॉन सर, बिमल कुमार बिमल, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, मंजू, बीबी अंजुम आरा, ज्योति मनीषा, सुनीता, डेजी, शाहीना, रौनक आभा सहित अन्य ने जीत की अग्रिम शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

