8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शार्ट सर्किट से लगी आग, पांच दुकान जलकर राख

शार्ट सर्किट से लगी आग, पांच दुकान जलकर राख

अग्निशमन विभाग के आने के बाद आग पर पाया गया काबू सहरसा. गांधीपथ स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर छात्रावास के निकट रविवार की मध्य रात्रि शार्ट सर्किट से आग लगने से पांच दुकान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा अग्नि शमन सेवा को सूचना दी गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दमकल के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक पांच दुकान जलकर राख हो गये. दुकानदार दिलखुश कुमार, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, सुभाष कुमार, बनारसी साह ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा आग लगने की जानकारी उनलोगों को दी गयी. जब तक हमलोग दुकान पर आये, सारा सामान जलकर राख हो गया था. दुकानदार दिलखुश कुमार ने बताया कि साइबर कैफे, स्टेशनरी व इलेक्ट्रॉनिक मरम्मत की दुकान चला रहा था. आग लगने के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारण लगभग सात लाख रुपये की क्षति हुई है. आग लगने से दिलखुश कुमार ने सात लाख, अविनाश कुमार मोबाइल दुकानदार ने एक लाख, राजेश कुमार किराना दुकानदार को 50 हजार, सुभाष कुमार मुर्गा दुकानदार ने तीन लाख, बनारसी साह मिठाई दुकानदार ने दो लाख की क्षति होने की बात कही. सभी दुकानदारों ने सदर थाना, अंचलाधिकारी कहरा, बिजली विभाग को आवेदन देकर दुकान का स्थलीय निरीक्षण कर मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनलोगों का जीवन यापन इसी पर आश्रित था. इस दुकान से पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे. अब दाने-दाने के लिए मोहताज हैं. परिवार के सामने भुखमरी की समस्या हो गयी है. …………………………………………………………………………………………………………………. अधिवक्ता के घर लगी आग से लाखों का नुकसान सहरसा . शहर के पूरब बाजार चर्च के निकट रविवार की देर संध्या एक अधिवक्ता के घर में आग लगने की घटना से लाखो की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अधिवक्ता अशोक कुमार साह के घर शार्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई. मामले की जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया. हालांकि ओवरब्रिज निर्माण कार्य के कारण रास्ता अवरूद्ध रहने से दमकल गाड़ी को पहुंचने में देर हो गयी. आग लगने की घटना की जानकारी मिलने पर पूरब बाजार स्थित पेट्रोल पंप के कर्मी सहित स्थानीय लोगों ने आग पर अपने स्तर से काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने की घटना में घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया. शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है. आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग एस्बेसटस वाले कमरे में लगी. जिसके बाद एस्बेसटस ऊपर से तोड़ कर अंदर लगी आग पर काबू पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel