अगलगी में 15 लाख से अधिक की संपत्ति का हुआ नुकसान राजनपुर / महिषी. क्षेत्र के राजनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 राजनपुर बाजार में अज्ञात कारणों से लगी आग में पांच दुकान व एक मदरसे के जलने से लाखों की क्षति हुई. स्थानीय लोगों के घंटों प्रयास व महिषी अग्निशमन दस्ता के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी अनुसार आग से मो आरिफ के अचार मुरब्बा उद्योग, गौतम भगत का किराना दुकान, श्रीराम चौधरी के कपड़ा दुकान, संतोष चौधरी के बर्तन दुकान, रंजीत सिंह के खाद बीज विक्रय केंद्र व मो सरफराज के मदरसे के जलने से लाखों का नुकसान हुआ है. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग दस बजे आग अचानक लगी एवं तेजी से फैल गयी. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस अग्निकांड में लगभग दस से पंद्रह लाख रुपए का नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही महिषी थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन दल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीण के सहयोग से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया व अन्य दुकानों को जलने से बचाया. स्थानीय लोगों ने कहा कि फायर ब्रिगेड जल्द नहीं पहुंचती तो नुकसान और अधिक हो सकता था. स्थानीय मुखिया सौरभ कुमार, राजद नेता मीर रिजवान, समाजसेवी रंजन सिंह सहित अन्य ने अंचल प्रशासन से स्थलीय जांच कर अग्नि पीड़ितों को मुआवजा भुगतान किए जाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है