सोनवर्षाराज . थाना क्षेत्र के देहद गांव में बीते रविवार को एक स्टोर रूम में अज्ञात कारणों से लगी आग से सामान जलकर नष्ट हो गया. घटना के बाबत देहद पंचायत के वार्ड तीन निवासी पीड़ित मो मुस्तफा ने बताया कि बीते रविवार की रात स्टोर रूम में अचानक आग लग गयी. जिससे स्टोर रूम में रखा करीब लाखाें का कपड़ा, जूता, चप्पल सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया. पीड़ित मुस्तफा ने बताया कि वो अपने तीन भाइयों के साथ गांव-गांव घूमकर कपड़ा, जूता, चप्पल बेचने का काम करते हैं. स्टोर रूम में तीनो भाइयों का बिक्री करने के लिए करीब आठ लाख रुपये का स्टॉक रखा हुआ था. घटना बाद से पीड़ित तीन भाइयों के सामने जीवन यापन को लेकर आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है